ETV Bharat / state

Lucknow University: कल से होगी स्नातक की प्रवेश परीक्षाएं, स्टूडेंट इन बातों का रखें ध्यान - लखनऊ की खबरें

लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आगाज मंगलवार से हो रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक सूची जारी की गई है. प्रवेश परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों को इस सूची में दिए गए दस्तावेज लेकर आने होंगे. अगर यह दस्तावेज लेकर नहीं पहुंचे तो उन्हें परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा.

Lucknow University
Lucknow University
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 6:36 PM IST

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए मंगलवार से प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि परीक्षा के समय अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की कॉपी के साथ ही ईडब्ल्यूएस के प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेज लेकर आना अनिवार्य होगा. इन दस्तावेजों को प्रस्तुत किए बिना उन्हें परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं दिया जाएगा.

इस बार स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्सों में रिकॉर्ड आवेदन आए हैं. करीब 8500 सीटों के सापेक्ष 73,084 आवेदक हैं. इनमें स्नातक स्तर पर 44,252 आवेदन पत्र और स्नातकोत्तर स्तर पर 19,367 आवेदन पत्र शामिल हैं. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि पहले दिन सुबह की पाली में 11 से 12.30 बजे तक बीवोक और दोपहर तीन से शाम 4.30 बजे तक बीजेएमसी विषय के लिए प्रवेश परीक्षा होगी. परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी, इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे. प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा.

इसे भी पढे़ं- किसान आंदोलन : SC ने कहा, सड़कों पर आवाजाही बाधित नहीं की जा सकती

इन दस्तावेजों के बिना नहीं हो पाएंगे शामिल

  • परीक्षा केन्द्र, समय एवं तिथि की जानकारी प्रवेश पत्र पर दी गई है.
  • अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की दो फोटोकापी और उस पर पासपोर्ट आकार की फोटो चस्पा करके ले जानी होगी.
  • कक्ष निरीक्षक को प्रवेश पत्र की एक फोटो कापी देनी होगी.
  • इसके साथ ही दो नीले और काले बाल पेन, पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से कोई एक चीज भी लाना होगा.
  • कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए अभ्यर्थियों को मास्क, सैनेटाइजर स्वयं लाना होगा.
  • ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने प्रवेश परीक्षा के आवेदन में आरक्षण (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग), भारण अथवा दोनों होने की जानकारी दी है. उन्हें प्रवेश परीक्षा के दिन उसका मूल प्रमाण पत्र तथा सभी प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपि भी साथ लाना होगा. बिना इन प्रमाण पत्रों के अभ्यर्थी को आरक्षण या भारण का लाभ नहीं दिया जाएगा.

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए मंगलवार से प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि परीक्षा के समय अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की कॉपी के साथ ही ईडब्ल्यूएस के प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेज लेकर आना अनिवार्य होगा. इन दस्तावेजों को प्रस्तुत किए बिना उन्हें परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं दिया जाएगा.

इस बार स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्सों में रिकॉर्ड आवेदन आए हैं. करीब 8500 सीटों के सापेक्ष 73,084 आवेदक हैं. इनमें स्नातक स्तर पर 44,252 आवेदन पत्र और स्नातकोत्तर स्तर पर 19,367 आवेदन पत्र शामिल हैं. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि पहले दिन सुबह की पाली में 11 से 12.30 बजे तक बीवोक और दोपहर तीन से शाम 4.30 बजे तक बीजेएमसी विषय के लिए प्रवेश परीक्षा होगी. परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी, इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे. प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा.

इसे भी पढे़ं- किसान आंदोलन : SC ने कहा, सड़कों पर आवाजाही बाधित नहीं की जा सकती

इन दस्तावेजों के बिना नहीं हो पाएंगे शामिल

  • परीक्षा केन्द्र, समय एवं तिथि की जानकारी प्रवेश पत्र पर दी गई है.
  • अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की दो फोटोकापी और उस पर पासपोर्ट आकार की फोटो चस्पा करके ले जानी होगी.
  • कक्ष निरीक्षक को प्रवेश पत्र की एक फोटो कापी देनी होगी.
  • इसके साथ ही दो नीले और काले बाल पेन, पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से कोई एक चीज भी लाना होगा.
  • कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए अभ्यर्थियों को मास्क, सैनेटाइजर स्वयं लाना होगा.
  • ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने प्रवेश परीक्षा के आवेदन में आरक्षण (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग), भारण अथवा दोनों होने की जानकारी दी है. उन्हें प्रवेश परीक्षा के दिन उसका मूल प्रमाण पत्र तथा सभी प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपि भी साथ लाना होगा. बिना इन प्रमाण पत्रों के अभ्यर्थी को आरक्षण या भारण का लाभ नहीं दिया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.