लखनऊ : बुधवार को प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोतीलाल वोरा से शिष्टाचारिक भेंट की. उन्होंने पूर्व राज्यपाल मोती लाल वोरा को बताया कि राजभवन के पुराने अधिकारी एवं कर्मचारी आज भी उन्हें याद करते हैं.
भेंट के दौरान दोनों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के साथ बिताये गए पलों पर चर्चा करते हुए पुरानी यादें ताजा कीं. राज्यपाल नाईक ने अपनी पुस्तक ‘चरैवेति! चरैवेति!’ की हिन्दी प्रति मोतीलाल वोरा को भेंट की.
राजभवन से जारी बयान में बताया गया है कि मोतीलाल वोरा ने राज्यपाल राम नाईक की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि वे अच्छा कार्य कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि मोती लाल वोरा 26 मई 1993 से 3 मई 1996 तक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रहे हैं.
शहीद पुलिसकर्मियों को राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली हमले में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दुख जताया. उन्होंने कहा कि पूरा देश इस कठिन समय में शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार के साथ है.