लखनऊः विवि ने 25 नवंबर को अपने 100 साल पूरे किए हैं, जिसको लेकर पिछले सात दिनों तक शताब्दी महोत्सव मनाया गया था. गुरुवार को शताब्दी महोत्सव के सफल आयोजन और समापन के लिए बधाई देते हुए राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को श्रीमद्भगवद्गीता उपहार में भेजी. साथ ही राज्यपाल ने कुलपति प्रो. राय और विश्वविद्यालय परिवार की सराहना करते हुए आगे भी इसी तरह उच्च कोटि के समारोह आयोजित करते रहने की प्रेरणा दी.
विवि ने पिछले सात दिनों में लोक गीत, नाटक, विभिन्न नृत्य के कार्यक्रम, कला और विज्ञान महोत्सव समेत, दीक्षांत समारोह का भी आयोजन किया. इतना ही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम प्रो.दिनेश शर्मा शताब्दी समारोह का हिस्सा बनें. वहीं 28 नवंबर को विवि में विशेष अवकाश घोषित किया गया है.
एमकाॅम तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित
काॅमर्स विभाग के प्रमुख अवधेश कुमार ने बताया कि एमएलसी चुनाव के कारण एक दिसंबर से एमकॉम तृतीय सेमेस्टर के छात्रों की होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. अब 9 दिसंबर से यह परीक्षा निर्धारित समय पर होगी.
मेडल की सूची जारी
लविवि और इससे संबद्ध काॅलेजों के छात्र-छात्राओं की मेरिट के आधार पर दिए जाने वाले पदकों की सूची जारी कर दी गई है. पदकों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है. पदकों को लेकर अगर किसी स्टूडेंट्स को आपत्ति है तो वह अपनी आपत्ति सात दिसंबर तक परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में दर्ज करा सकता है.
राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय को 1.85 करोड़ रुपये जारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सदर जनपद महराजगंज के भवन निर्माण को 1.85 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है.