ETV Bharat / state

मतदान करना जरूरी, इसलिए सोच समझकर करें मतदान: आनंदीबेन पटेल - यूपी न्यूज

10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ में मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें महामहिम राज्यपाल की उपस्थिति में लोगों को जागरूक करने के साथ 2019 लोकसभा चुनाव में बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया.

etv bharat
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 3:18 PM IST

लखनऊ: 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भी कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों का सम्मान भी किया.

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.
अधिकारियों व नए बने मतदाताओं को किया सम्मानित10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर यूपी गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले अधिकारियों में प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह, मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार, लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल समेत कई जिलों के जिलाधिकारी शामिल थे. इसके बाद राज्यपाल ने पहली बार मतदाता बने कई लड़के-लड़कियों को भी सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं. अब देश का मतदाता जागरूक और जिम्मेदार हो रहा है- मुख्य सचिव सम्मान कार्यक्रम के बाद मुख्य सचिव आरके तिवारी ने 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दीं. वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलवाई. मुख्य सचिव ने कहा कि 1940 में जब देश आजाद हुआ था, उस समय के नेताओं ने लोकतांत्रिक गणराज्य की स्थापना की थी. अब सभी के कल्याण के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है. लोकतांत्रिक व्यवस्था का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा मतदाता है. मतदान के माध्यम से स्वस्थ लोकतंत्र बनाना है और अब देश का मतदाता जागरूक और जिम्मेदार हो रहा है.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बोलीं
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है. पहले चुनाव में मतपेटी तक गायब कर दी जाती थी, लेकिन धीरे-धीरे निर्वाचन अधिकारियों ने पार्टी से बात की और शांति के साथ चुनाव करवाने का जिम्मा उठाया. आज लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाता है. उसी का नतीजा है कि आज 80 फीसदी से ज्यादा मतदान हो रहा है. पहले यही चुनाव प्रतिशत 40 से 50 फीसदी के बीच होते थे.

बदल रही है टेक्नोलॉजी
उन्होंने कहा कि मतदान में आज महिलाएं भी आगे आ रही हैं. बदलती टेक्नोलॉजी की वजह से सभी लोग मतदान में अपनी सहभागिता दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारा कर्तव्य है, इसलिए सोच समझकर मतदान करना जरूरी है.

लखनऊ: 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भी कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों का सम्मान भी किया.

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.
अधिकारियों व नए बने मतदाताओं को किया सम्मानित10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर यूपी गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले अधिकारियों में प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह, मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार, लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल समेत कई जिलों के जिलाधिकारी शामिल थे. इसके बाद राज्यपाल ने पहली बार मतदाता बने कई लड़के-लड़कियों को भी सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं. अब देश का मतदाता जागरूक और जिम्मेदार हो रहा है- मुख्य सचिव सम्मान कार्यक्रम के बाद मुख्य सचिव आरके तिवारी ने 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दीं. वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलवाई. मुख्य सचिव ने कहा कि 1940 में जब देश आजाद हुआ था, उस समय के नेताओं ने लोकतांत्रिक गणराज्य की स्थापना की थी. अब सभी के कल्याण के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है. लोकतांत्रिक व्यवस्था का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा मतदाता है. मतदान के माध्यम से स्वस्थ लोकतंत्र बनाना है और अब देश का मतदाता जागरूक और जिम्मेदार हो रहा है.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बोलीं
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है. पहले चुनाव में मतपेटी तक गायब कर दी जाती थी, लेकिन धीरे-धीरे निर्वाचन अधिकारियों ने पार्टी से बात की और शांति के साथ चुनाव करवाने का जिम्मा उठाया. आज लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाता है. उसी का नतीजा है कि आज 80 फीसदी से ज्यादा मतदान हो रहा है. पहले यही चुनाव प्रतिशत 40 से 50 फीसदी के बीच होते थे.

बदल रही है टेक्नोलॉजी
उन्होंने कहा कि मतदान में आज महिलाएं भी आगे आ रही हैं. बदलती टेक्नोलॉजी की वजह से सभी लोग मतदान में अपनी सहभागिता दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारा कर्तव्य है, इसलिए सोच समझकर मतदान करना जरूरी है.

Intro:feed लाइव u से लाइव हुआ है। वहीं से काट लें।

नाम- national voters day

लखनऊ। 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भी कार्यक्रम हुआ।

इस मौके पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके साथ-साथ उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों का सम्मान भी किया।


Body:अधिकारियों को किया सम्मानित

10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर गवर्नर आनंदी बेन पटेल ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले अधिकारियों में प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह, मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार, लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल समेत कई जिलों के जिलाधिकारी शामिल थे।

नए बने मतदाताओं को भी मिला सम्मान

इसके बाद राज्यपाल ने पहली बार मतदाता बने कुछ लड़के-लड़कियों को भी सम्मानित किया गया। इसके बाद सभी को शुभकामनाएं भी दी गईं।

मुख्य सचिव ने दिया भाषण

सम्मान कार्यक्रम के बाद मुख्य सचिव आरके तिवारी ने 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी। वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के सभी को मतदान करने की शपथ भी दिलवाई। आरके तिवारी ने कहा 1940 में जब देश आजाद हुआ था तब के नेताओं ने लोकतांत्रिक गणराज्य की स्थापना की थी। अब सभी के कल्याण के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। वहीं उन्होंने कहा लोकतांत्रिक व्यवस्था का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा मतदाता है। उन्होंने कहा कि मतदान के माध्यम से स्वस्थ लोकतंत्र बनाना है और अब देश का मतदाता जागरूक और जिम्मेदार हो रहा है और आगे भी होता रहेगा।

राज्यपाल ने भी दिया भाषण

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। इस कार्यक्रम में आए सभी छात्र -छात्राओं को मेरी शुभकामनाएं। उन्होंने कहा पहले मतपेटी भी चुनाव में गायब कर दी जाती थी लेकिन धीरे-धीरे निर्वाचन के अधिकारियों ने पार्टी से बात की और शांति के साथ चुनाव करवाने का जिम्मा उठाया। आज मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाता है उसका नतीजा यह है कि आज 80% फीसदी से ज्यादा मतदान हो रहे हैं। पहले यही चुनाव प्रतिशत 40 से 50% के बीच होते थे।

बदल रही है टेक्नोलॉजी

उन्होंने कहा कि मतदान में आज महिलाएं भी आगे आ रही हैं। बदलती टेक्नोलॉजी की वजह से सभी लोग मतदान में अपनी सहभागिता दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा मतदान करना हमारा कर्तव्य है। इसलिये सोच समझकर मतदान करना जरूरी है।


Conclusion:10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोकसभा चुनाव 2019 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया। वहीं गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने कहा कि अब टेक्नोलॉजी बदल रही है इसलिए चुनाव प्रतिशत बढ़ रहा है।

अनुराग मिश्र

8318122246
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.