लखनऊः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को राजभवन में दो पुस्तकों का विमोचन किया. राधेकृष्ण द्वारा लिखित पुस्तक ‘योगी आदित्यनाथ के ओजस्वी विचार’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया. इस पुस्तक की प्रस्तावना दुर्गेश उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार द्वारा लिखी गई है. इसके साथ ही राज्यपाल ने श्रवण कुमार सेठ द्वारा रचित पुस्तक ‘आसमान में उड़ना है’ नामक बाल कविता संग्रह का भी विमोचन किया.
पुस्तक लेखन से लोगों को मिलेगी प्रेरणा
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के विचारों पर संकलित करके पुस्तक लिखना बड़ी महत्वपूर्ण बात है. लोग इससे प्रेरणा ले सकेंगे और उन्हें सीएम के विचारों के बारे जान सकेंगे. इससे नए लेखकों को भी पुस्तक लेखन में प्रेरणा मिल सकेगी.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, एमएलसी यशवंत सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, डॉ दिनेश चन्द्र अवस्थी, सुभाष मिश्र, मुकुल मिश्र सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.