लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने सोमवार शाम लखनऊ स्थित नादरगंज कान्हा उपवन (Nadarganj Kanha Park) का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पशुशाला में नन्दीशाला, रोहिणीशाला, कान्हा बालशखा क्षेत्र, नन्दिनीशाला और श्रीकृष्ण गौशाला आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गायों को गुड़ खिलाया. राज्यपाल ने गौमय उत्पाद कार्यशाला, सिद्धार्थ पशु-पक्षी चिकित्सा केन्द्र एवं चिकित्सालय में निर्मित ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया. राज्यपाल ने बीमार और घायल पशुओं के उपचार के निर्देश दिए. इसके साथ ही वहां पर स्थापित गोबर गैस संयंत्र का भी निरीक्षण किया.
राज्यपाल ने गौमय उत्पाद कार्यशाला में गोबर और गोमूत्र से निर्मित धूपबत्ती, अगरबत्ती, दीया, गमले, गाय के गोबर से निर्मित लट्ठे और फिनायल आदि उत्पादों का निरीक्षण कर सराहना की. कान्हा उपवन भ्रमण के दौरान राज्यपाल ने वहां आम का पौधा भी रोपित किया.
इसे भी पढ़ें-कट्टर पंथियों के बहकावे में हैं मुनव्वर राणा, योगी ही बनेंगे दोबारा सीएम : नरेंद्र गिरी
नादरगंज कान्हा में 9,000 से अधिक निराश्रित पशु रखे गए हैं, जिसमें गाय, सांड़ और बछड़ों को अलग-अलग बाड़ों में रखा गया है. प्रत्येक बाड़े के मुख्य द्वार पर पशुओं की संख्या लिखी गई है. कान्हा उपवन में क्षेत्र के निराश्रित व लावारिस घूम रहे जानवरों को रखा जाता है. उपवन के अंदर इनके इलाज और चारे-पानी की समुचित व्यवस्था की गई है. कान्हा उपवन योगी सरकार की गो-संरक्षण के उद्देश्य के तहत कार्य कर रहा है.