ETV Bharat / state

'महिला समृद्धि महोत्सव' का राज्यपाल ने किया शुभारंभ, महिलाओं के लिए कही ये बात - up news

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजभवन में 'महिला समृद्धि महोत्सव’ का शुभारंभ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया. राज्यपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी.

'महिला समृद्धि महोत्सव' का राज्यपाल ने किया शुभारंभ.
'महिला समृद्धि महोत्सव' का राज्यपाल ने किया शुभारंभ.
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 9:38 AM IST

लखनऊ: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजभवन में 'महिला समृद्धि महोत्सव’ का शुभारंभ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश के समस्त 75 जिलों से आये स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी और कहा कि मातृशक्ति के उत्थान के बिना किसी भी प्रकार के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती. क्योंकि महिलाएं किसी भी समाज के विकास की धुरी होती हैं. एक महिला के विकास का मतलब है कि पूरे परिवार का विकास होना. इसलिये समाज के हर वर्ग को महिला उत्थान की दिशा में अपना सक्रिय एवं सार्थक योगदान देना चाहिए.

महिलाओं को मिलेगी जानकारी
राज्यपाल ने बताया कि यहां पर तीन दिवसीय कार्यक्रम में उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा, समानता, स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता के विभिन्न पहलुओं की जानकारी विषय विशेषज्ञों और लोक विधाओं जैसे नाटक, पपेट, जादू आदि माध्यम से दी जा रही है ताकि महिलायें शिक्षित होकर समाज में फैली विभिन्न बीमारियों जैसे कुपोषण, क्षयरोग, एनीमिया और विभिन्न प्रकार के गंभीर रोगों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें.

सामाजिक कुरीतियों से बच सकें महिलाएं
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि आज 75 जिलों की महिलाएं अपने उत्पाद के साथ राजभवन में उपस्थित हैं. ये महिलाएं आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ आर्थिक रूप से हो रही हैं. राज्यपाल ने महिला को सुझाव देते हुए कहा कि अपनी आमदनी को परिवार के पठन-पाठन एवं उत्थान के कार्यों में लगायें ताकि परिवार शैक्षिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त हों और आपके बच्चे आपकी ताकत बन सकें.

घर को सजाने संवारने में महिला की महत्वपूर्ण भूमिका
बाल विकास राज्य मंत्री स्वाती सिंह ने कहा कि किसी भी समाज अथवा घर को सजाने संवारने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसलिये हर किसी महिला के महत्व को समझना चाहिए. यदि महिलायें आत्मनिर्भर बनेंगी तो आर्थिक रूप से सशक्त होंगी और उनका घर परिवार के साथ देश भी सशक्त होगा. नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डीएस चौहान ने बताया कि स्वयं सहायता समूह बैंक सहबद्धता कार्यक्रम महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक अभूतपूर्व प्रयास है. अभी तक देश में 1 करोड़ महिला समूहों के माध्यम से लगभग 12 करोड़ ग्रामीण परिवारों को बैकिंग सुविधाओं से जोड़ा जा चुका है.

इसे भी पढे़ं- अंतर्राष्ट्रीय उर्दू सम्मेलन में केरल राज्यपाल आरिफ खान ने की शिरकत, कही ये बात

लखनऊ: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजभवन में 'महिला समृद्धि महोत्सव’ का शुभारंभ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश के समस्त 75 जिलों से आये स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी और कहा कि मातृशक्ति के उत्थान के बिना किसी भी प्रकार के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती. क्योंकि महिलाएं किसी भी समाज के विकास की धुरी होती हैं. एक महिला के विकास का मतलब है कि पूरे परिवार का विकास होना. इसलिये समाज के हर वर्ग को महिला उत्थान की दिशा में अपना सक्रिय एवं सार्थक योगदान देना चाहिए.

महिलाओं को मिलेगी जानकारी
राज्यपाल ने बताया कि यहां पर तीन दिवसीय कार्यक्रम में उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा, समानता, स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता के विभिन्न पहलुओं की जानकारी विषय विशेषज्ञों और लोक विधाओं जैसे नाटक, पपेट, जादू आदि माध्यम से दी जा रही है ताकि महिलायें शिक्षित होकर समाज में फैली विभिन्न बीमारियों जैसे कुपोषण, क्षयरोग, एनीमिया और विभिन्न प्रकार के गंभीर रोगों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें.

सामाजिक कुरीतियों से बच सकें महिलाएं
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि आज 75 जिलों की महिलाएं अपने उत्पाद के साथ राजभवन में उपस्थित हैं. ये महिलाएं आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ आर्थिक रूप से हो रही हैं. राज्यपाल ने महिला को सुझाव देते हुए कहा कि अपनी आमदनी को परिवार के पठन-पाठन एवं उत्थान के कार्यों में लगायें ताकि परिवार शैक्षिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त हों और आपके बच्चे आपकी ताकत बन सकें.

घर को सजाने संवारने में महिला की महत्वपूर्ण भूमिका
बाल विकास राज्य मंत्री स्वाती सिंह ने कहा कि किसी भी समाज अथवा घर को सजाने संवारने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसलिये हर किसी महिला के महत्व को समझना चाहिए. यदि महिलायें आत्मनिर्भर बनेंगी तो आर्थिक रूप से सशक्त होंगी और उनका घर परिवार के साथ देश भी सशक्त होगा. नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डीएस चौहान ने बताया कि स्वयं सहायता समूह बैंक सहबद्धता कार्यक्रम महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक अभूतपूर्व प्रयास है. अभी तक देश में 1 करोड़ महिला समूहों के माध्यम से लगभग 12 करोड़ ग्रामीण परिवारों को बैकिंग सुविधाओं से जोड़ा जा चुका है.

इसे भी पढे़ं- अंतर्राष्ट्रीय उर्दू सम्मेलन में केरल राज्यपाल आरिफ खान ने की शिरकत, कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.