लखनऊः दिवाली के पावन पर्व पर शनिवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को दिवाली की बधाइयां दीं हैं. साथ ही उनके बच्चों को मिठाइयां वितरित कीं. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे लिए खास है. आज के दिन हमें कुछ अच्छा करने का समय देना चाहिए.
बच्चों के विकास पर दिया जोर
दिवाली के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके बच्चों को दिवाली की बधाइयां दी हैं, एवं उनके मंगलमय जीवन की कामना की. अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि आज के दिन हमें कोई अच्छा कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए. दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए कड़ी स्पर्धा का सामना करने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए. इसके लिए बड़ी सोच लेकर आगे बढ़ेंगे तभी परिवार, समाज व देश आगे बढ़ेगा. संबोधन में राज्यपाल ने मुख्य रूप से बच्चों के विकास पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि परिवार के बड़े लोगों को चाहिए कि वह बच्चों के अंदर छुपी सुषुप्त शक्तियों को बाहर लाने के लिए उन्हें हर समय प्रेरित करते रहें. इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा.
बधाइयां देने राजभवन पहुंचे मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी
दिवाली के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने के लिए प्रदेश के कई वरिष्ठ अधिकारी राजभवन पहुंचे. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महापौर संयुक्ता भाटिया, राज्य मंत्री स्वाति सिंह, सचिव आरके तिवारी, पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ रजनीश दुबे, एडीजे सुरक्षा बीके सिंह, लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश भेंट करने पहुंचे. इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय, अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर ए के सिंह, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मसूद आलम एवं पूर्व कुलपति प्रोफेसर महारूफ मिर्जा ने मिलकर बधाइयां दी हैं.