लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी को नववर्ष 2022 की बधाई दीं. दरअसल, 1 जनवरी 2022 यानी शनिवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिलने प्रदेश के कई प्रशासनिक अधिकारी व नेता राजभवन पहुंचे. इस दौरान सभी ने राज्यपाल को नववर्ष की बधाई दी. वहीं, राज्यपाल ने सभी को बधाई देने के साथ-साथ कहा- उत्तर प्रदेश को विकास के शिखर पर ले जाने को लेकर साथ आएं.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की शाम नए साल 2022 की बधाई राज्य भर के लोगों को दी थी. उन्होंने अपना यह संदेश मीडिया में जारी किया था. इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी अपना संदेश दिया था. बता दें, नए साल के पहले दिन राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन में अति विशिष्ट लोगों का जमावड़ा लगा रहा. वहीं, राज्यपाल ने मंत्रियों, नेताओं व अधिकारियों से कहा जो कि उनसे नववर्ष के मौके पर राजभवन में मिलने जो भी आए, उन सभी लोगों को मैं कहना चाहती हूं कि प्रदेश के विकास में एक साथ एकजूट होकर इमानदारी से काम करें.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने अखिलेश पर कसा तंज, बोले- बबुआ बताएं, जब आप बिजली ही नहीं देते थे तो मुफ्त की बात कहां?
नववर्ष 2022 पर राजभवन में यूपी सरकार में मंत्री बृजेश पाठक, मोहसिन रजा, आशुतोष टंडन व सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने राज्यपाल को बधाई दी. यूपी सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, डीजीपी मुकुल गोयल ने भी बधाई दी. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व मंडलायुक्त रंजन कुमार ने भी बधाई दी. इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की, वे अपने पद पर ईमानदारी के साथ काम करें व यूपी के विकास को शिखर तक ले जाएं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप