लखनऊ : राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त जिला जज सुरेन्द्र कुमार यादव को उत्तर प्रदेश का तीसरा उप लोकायुक्त नियुक्त किया है. लोकायुक्त संजय मिश्रा ने बुधवार को उन्हें शपथ दिलाई.
अयोध्या प्रकरण में सुनाया था महत्वपूर्ण फैसला
सुरेंद्र कुमार यादव ने सेवानिवृत्त होने के बाद उच्चतम न्यायालय के आदेश से राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवादित ढांचे से संबंधित मुकदमें को निर्णीत करने हेतु 30 सितंबर 2020 तक विशेष न्यायाधीश सीबीआई अयोघ्या प्रकरण के रूप में कार्य किया और 30 सितंबर 2020 को इस महत्वपूर्ण केस में फैसला सुनाया.
जौनपुर के हैं मूल निवासी
सुरेन्द्र कुमार यादव, जौनपुर जिले के मूल निवासी हैं. वे कक्षा-5 की परीक्षा माध्यमिक स्कूल शाहगंज से पास करने के उपरान्त डीएलडब्लू हाईस्कूल वाराणसी से हाईस्कूल परीक्षा पास की. उसके उपरान्त प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स, काशी हिन्दु विश्वविद्यालय, वाराणसी से विधि स्नातकोत्तर की उच्च डिग्री प्राप्त की है. 08 जून 1990 को अपर मुंसिफ अयोध्या से अपने न्यायिक कैरियर की शुरूआत की और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के बतौर मुन्सिफ, एसीजेएम, सीजेएम, अपर जिला जज के रूप में कार्य करते हुए दिनांक 30 सितंबर2019 को जिला जज, लखनऊ के पद से सेवानिवृत्त हुए.
इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनावः 18 जिलों में मतदान कल, सुरक्षा चाक-चौबंद
शपथ ग्रहण समारोह में इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर उप लोकायुक्त दिनेश कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, सचिव अनिल कुमार सिंह, मुख्य अन्वेषण अधिकारी अपूर्व सिंह मौजूद रहे.