लखनऊ: राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि (samarpan nidhi) अभियान की शुरुआत की गई. अभियान के तहत वीएचपी (VHP) की एक टीम सीएम आवास पहुंची. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण के लिए दो लाख रुपये की समर्पण राशि दी है. वीएचपी के नेतृत्व में मन्दिर निर्माण के लिए सहयोग राशि जुटाने का अभियान शुरू किया गया है.
![सीएम योगी ने दी समर्पण राशि.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10248953_yogi.jpg)
समर्पण राशि जुटाने के लिए एक महीने तक अभियान चलेगा. समर्पण राशि एकत्र करने के लिए सीएम आवास पहुंची टीम में आरएसएस के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, विश्व हिंदू परिषद के नेता और राम मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय, अनिल मिश्रा, महंत कमलनयन दास, अम्बरीष कुमार, कौशल कुमार, प्रशांत भाटिया शामिल रहे.
पूर्व सीएम कल्याण सिंह भी देंगे समर्पण राशि
राम मंदिर ट्रस्ट की टोली राजभवन के बाद शुक्रवार शाम करीब 6 बजे पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह से सहयोग राशि प्राप्त करेगी. बता दें कि कल्याण सिंह भाजपा के ऐसे नेता हैं, जो राम मंदिर निर्माण के लिए शुरू हुए आंदोलन के साथ शुरुआत से ही जुड़े रहे हैं. लखनऊ में राम मंदिर निर्माण के लिए एकत्रित की जाने वाली सहयोग राशि के लिए 41 नगर टोलियां बनाई गई हैं. यह सभी टोलियां शुक्रवार को अपने-अपने नगर में एक कार्यालय का उद्घाटन करेंगी. पहले चरण में नगर के प्रमुख लोगों से समर्पण राशि प्राप्त करेंगे. इसके बाद राम मंदिर निर्माण के लिए यह टोलियां घर-घर जाएंगी.
आरटीजीएस के माध्यम से एकत्रित की जाएगी राशि
लोगों से कूपन, चेक के माध्यम से या फिर डायरेक्ट राम मंदिर निर्माण के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से समर्पण राशि एकत्रित की जाएगी. अभियान में लगे लोगों का कहना है कि या कोई चंदा अभियान नहीं है और न ही धन संग्रह का अभियान है. यह राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण हेतु जागरूकता अभियान है, ताकि देश का प्रत्येक नागरिक, प्रत्येक राम भक्त इसके माध्यम से अपने आप को राम मंदिर से जोड़ सके.
राज्यपाल ने दी दो लाख की समर्पण राशि
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए दो लाख की समर्पण राशि विश्व हिंदू परिषद की टीम को सौंपी है. इस टीम में आरएसएस के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, महंत कमल दास जी, श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट से जुड़े विहिप के वरिष्ठ नेता चंपत राय, आरएसएस के प्रांत प्रचारक कौशल कुमार, प्रशांत भाटिया सहित कई महत्वपूर्ण लोग रहे.