ETV Bharat / state

गर्भावास्था के समय से ही बच्चों में अच्छी शिक्षा एवं संस्कार दें : राज्यपाल

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा यदि हम बच्चों को संस्कारवान बनाना चाहते हैं तो हमें बचपन से बच्चों को कच्चे घड़े की तरह आकार देना होगा. वह राजधानी में 55 आंगनवाड़ी केन्द्रों में वितरण कार्यक्रम में बोल रहीं थीं.

लखनऊः
लखनऊः
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 10:06 PM IST

लखनऊः यदि हम बच्चों को संस्कारवान बनाना चाहते हैं तो हमें बचपन से बच्चों को कच्चे घड़े की तरह आकार देना होगा. यह बात उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को राजधानी के शेरपुर मोहनलालगंज में कही. वह 55 आंगनवाड़ी केन्द्रों में वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि गर्भावास्था के समय से ही अच्छी शिक्षा एवं संस्कार दें. इस अवसर पर उन्होंने महाभारत के चक्रव्यूह तोड़ने के प्रसंग पर चर्चा के दौरान बताया कि अभिमन्यु ने गर्भ में ही चक्रव्यूह तोड़ने की शिक्षा सीख ली थी.

वितरण कार्यक्रम संपन्न
लखनऊ की 130 आंगनबाड़ी केन्द्रों को जिला प्रशासन एवं एकेटीयू से संबंद्ध 26 इंजीनियरिंग कॉलेजों के सहयोग से वितरित की जाने वाली खेलकूद, पठन-पाठन एवं पोषण सामग्री का तीसरा व अंतिम चरण 55 आंगनवाड़ी केन्द्रों में वितरण कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में शेरपुर मोहनलालगंज में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि रहीं. सरोजनीनगर के कल्ली पश्चिम प्रथम में निदेशक राज्य पोषण मिशन, गोसाईगंज के रकीबाबाद में महापौर संयुक्ता भाटिया, बीकेटी के सुवंशीपुर में विधायक अविनाश त्रिवेदी, चिनहट के खरगपुर जागीर में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता, माल ब्लाक के धुमचेरा में विधायक जयदेवी, काकोरी ब्लाक के बहरू में सांसद कौशल किशोर तथा मलिहाबाद ब्लाक नई वस्ती में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देशन में खेल, पठन-पाठन एवं पोषण सामग्री वितरित की गई.

बच्चे देश के भविष्य
मोहनलालगंज के शेरपुर में राज्यपाल ने खेल एवं पोषण सामग्री वितरण के पश्चात कहा कि ये बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं. इन्हें कुपोषण एवं क्षय रोग से मुक्त कराना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है. उन्होंने संभ्रान्त लोगों, स्वयंसेवी संस्थाओं, अधिकारियों का आह्वान किया कि वे अभियान चलाकर क्षय रोग एवं कुपोषित बच्चों को गोद लेकर उनकी समुचित देखभाल करें.

इसे भी पढ़ेंः थाने में हो रही थी योगी सेना के कार्यकर्ताओं की पिटाई, वीडियो वायरल

मैपिंग करने का निर्देश
इस अवसर पर राज्यपाल ने आंगनवाड़ी केन्द्रों का मैपिंग करने का निर्देश दिया ताकि उनमें सभी प्रकार की सूचनाएं दर्ज हो जाएं. राज्यपाल ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थाओं में तो सभी स्तर की सुविधाएं होती हैं लेकिन निचले स्तर पर ऐसा नहीं है. हमें यह खाई पाटनी होगी और हमें अपने आंगनवाड़ी केन्द्रों को रूचिकर एवं बच्चों के लिए सुविधा सम्पन्न बनाना होगा. इस अवसर पर राज्यपाल नेे सहयोग करने वाले समस्त इंजीनियरिंग कालेजों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों के मैपिंग से संबंधित साफ्टवेयर का लोकार्पण भी किया. इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार, एकेटीयू के कुलपति विनय कुमार पाठक, इंजीनियरिंग कालेजों को अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य, जनप्रतिनिधि आंगनवाड़ी केन्द्र की महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे.

लखनऊः यदि हम बच्चों को संस्कारवान बनाना चाहते हैं तो हमें बचपन से बच्चों को कच्चे घड़े की तरह आकार देना होगा. यह बात उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को राजधानी के शेरपुर मोहनलालगंज में कही. वह 55 आंगनवाड़ी केन्द्रों में वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि गर्भावास्था के समय से ही अच्छी शिक्षा एवं संस्कार दें. इस अवसर पर उन्होंने महाभारत के चक्रव्यूह तोड़ने के प्रसंग पर चर्चा के दौरान बताया कि अभिमन्यु ने गर्भ में ही चक्रव्यूह तोड़ने की शिक्षा सीख ली थी.

वितरण कार्यक्रम संपन्न
लखनऊ की 130 आंगनबाड़ी केन्द्रों को जिला प्रशासन एवं एकेटीयू से संबंद्ध 26 इंजीनियरिंग कॉलेजों के सहयोग से वितरित की जाने वाली खेलकूद, पठन-पाठन एवं पोषण सामग्री का तीसरा व अंतिम चरण 55 आंगनवाड़ी केन्द्रों में वितरण कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में शेरपुर मोहनलालगंज में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि रहीं. सरोजनीनगर के कल्ली पश्चिम प्रथम में निदेशक राज्य पोषण मिशन, गोसाईगंज के रकीबाबाद में महापौर संयुक्ता भाटिया, बीकेटी के सुवंशीपुर में विधायक अविनाश त्रिवेदी, चिनहट के खरगपुर जागीर में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता, माल ब्लाक के धुमचेरा में विधायक जयदेवी, काकोरी ब्लाक के बहरू में सांसद कौशल किशोर तथा मलिहाबाद ब्लाक नई वस्ती में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देशन में खेल, पठन-पाठन एवं पोषण सामग्री वितरित की गई.

बच्चे देश के भविष्य
मोहनलालगंज के शेरपुर में राज्यपाल ने खेल एवं पोषण सामग्री वितरण के पश्चात कहा कि ये बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं. इन्हें कुपोषण एवं क्षय रोग से मुक्त कराना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है. उन्होंने संभ्रान्त लोगों, स्वयंसेवी संस्थाओं, अधिकारियों का आह्वान किया कि वे अभियान चलाकर क्षय रोग एवं कुपोषित बच्चों को गोद लेकर उनकी समुचित देखभाल करें.

इसे भी पढ़ेंः थाने में हो रही थी योगी सेना के कार्यकर्ताओं की पिटाई, वीडियो वायरल

मैपिंग करने का निर्देश
इस अवसर पर राज्यपाल ने आंगनवाड़ी केन्द्रों का मैपिंग करने का निर्देश दिया ताकि उनमें सभी प्रकार की सूचनाएं दर्ज हो जाएं. राज्यपाल ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थाओं में तो सभी स्तर की सुविधाएं होती हैं लेकिन निचले स्तर पर ऐसा नहीं है. हमें यह खाई पाटनी होगी और हमें अपने आंगनवाड़ी केन्द्रों को रूचिकर एवं बच्चों के लिए सुविधा सम्पन्न बनाना होगा. इस अवसर पर राज्यपाल नेे सहयोग करने वाले समस्त इंजीनियरिंग कालेजों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों के मैपिंग से संबंधित साफ्टवेयर का लोकार्पण भी किया. इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार, एकेटीयू के कुलपति विनय कुमार पाठक, इंजीनियरिंग कालेजों को अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य, जनप्रतिनिधि आंगनवाड़ी केन्द्र की महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.