लखनऊ: राजधानी के विश्वविद्यालय में आयोजित स्वर्गीय हेमवती बहुगुणा जोशी के शताब्दी जयंती के उपलक्ष्य में युवा महोत्व मनाया गया. आयोजित हो रहे दो दिवसीय युवा महोत्सव में रविवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महोदय आनंदीबेन पटेल ने शिरकत की.
इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय हेमवती बहुगुणा के जीवन के बारे में और कर्तव्यों के आधार पर 40 विश्वविद्यालय से हजारों की संख्या में छात्रों और लखनऊ विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक गणों को संबोधित किया. युवा जागृति में जोश भरते हुए उनको आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया और इसके साथ स्वर्गीय हेमवती बहुगुणा जोशी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आभार व्यक्त किया.
हेमवती बहुगुणा को दी गई श्रद्धांजलि
- लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित हो रहे दो दिवसीय युवा महोत्सव में रविवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महोदय आनंदीबेन पटेल पहुंची.
- इस दौरान फिल्मी एक्टर और गोरखपुर के सांसद रवि किशन, लखनऊ के महापौर संयुक्ता भाटिया, सहित तमाम नेता गण मौजूद रहे.
- इस बीच सभी ने अपना संबोधन करते हुए, स्वर्गीय हेमवती बहुगुणा जोशी के कर्तव्य और जीवन के बारे में युवाओं को बताया.
- उन्होंने हेमवती बहुगुणा के जीवन के कठिन परिश्रम का बखान करते हुए, युवाओं में जोश भरा.
- लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित सभी प्रतिभागियों और प्रतिभा प्रतियोगिता का आयोजन कराने वाले कोऑर्डिनेटर को आनंदीबेन पटेल ने पुरस्कृत किया.
- रवि किशन ने युवाओं को आगे बढ़ने का संदेश दिया.
- इस युवा महोत्सव में स्वर्गीय हेमवती बहुगुणा जोशी के शताब्दी जयंती पर पहले राष्ट्रीय गान का उच्चारण कराया गया.
- राष्ट्रीय गान की समाप्ति के बाद ड्रोन कैमरे से तिरंगा झंडा फैराते हुए सभी ने भारत माता की जय बोली.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ : हाईकोर्ट के जज समेत आठ लोगों के घर पर CBI का छापा, जानें पूरा मामला