लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर श्रुति सडोलिकर काटकर पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप सही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से उन्हें बर्खास्त कर दिया है. प्रोफेसर काटकर के विरुद्ध संस्कृत विभाग की तरफ से वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितताओं को लेकर एक जांच समिति गठित की गई थी. जिसकी जांच में दोषी पाए जाने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनकी सेवा समाप्त करते हुए तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है.
जांच रिपोर्ट में आरोप सही मिलने पर हुई कार्रवाई
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति वीरेंद्र कुमार दीक्षित की अध्यक्षता में गठित जांच समिति की रिपोर्ट के बाद कुलपति प्रोफेसर श्रुति सडोलिकर काटकर की सेवाएं समाप्त कर बर्खास्त कर दिया. प्रोफेसर श्रुति सडोलिकर काटकर के खिलाफ आपराधिक एवं प्रशासनिक कार्रवाई करने के लिए प्रमुख सचिव संस्कृत विभाग को भी आदेशित किया है.
भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमिता के आरोप सही मिले
जानकारी के अनुसार जांच समिति ने कुलपति पर लगाए गए 15 आरोपों को सही पाया है. जांच रिपोर्ट में कुलपति रहते उनके द्वारा सक्षम स्तर से अनुमति लिए बिना मुख्यालय से बाहर निवास करने और कई अन्य तरह के आरोप सही पाए गए हैं. इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2017-18 में बिना टेंडर के एक ही प्रकार के काम एक ही फर्म उषा एसोसिएट से कराते हुए कई बार भुगतान किया गया.