लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने छह संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) और सात सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) का तबादला कर दिया है. इन छह आरटीओ में तीन आरटीओ ऐसे हैं, जो एआरटीओ से आरटीओ पद पर प्रोन्नत हुए हैं और पहली बार उन्हें आरटीओ की कुर्सी मिली है. सभी के ट्रांसफर संबंधी आदेश परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह की तरफ से जारी किए गए हैं.
एआरटीओ से आरटीओ बनी अनीता सिंह अब तक परिवहन विभाग मुख्यालय पर तैनात थीं. शासन ने अब उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर का संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) बनाया है. गौतमबुद्ध नगर में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) हिमेश तिवारी को प्रमोशन देते हुए सहायक परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) मुख्यालय पर तैनाती दी गई है. इसके अलावा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) के पद पर अयोध्या में तैनात एआरटीओ संत देव सिंह को प्रमोशन के साथ बांदा का आरटीओ (प्रशासन) बनाया गया है.
बांदा में तैनात आरटीओ (प्रशासन) प्रमोद कुमार सिंह को आगरा का आरटीओ बनाया गया है. इसी तरह गोरखपुर में आरटीओ के रूप में तैनात भीमसेन सिंह को अब अपर सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण/ कराधान, मुख्यालय में तैनाती दी गई है. आगरा में तैनात आरटीओ अरुण कुमार को गाजियाबाद का आरटीओ (प्रशासन) बनाया गया है.
उत्तर प्रदेश शासन ने आरटीओ की तरह ही सात एआरटीओ का भी तबादला किया है. अंबेडकर नगर के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) को अब इसी पद पर परिवहन आयुक्त कार्यालय में अटैच कर दिया गया है. एटा में तैनात एआरटीओ (प्रवर्तन) लक्ष्मण प्रसाद को आरटीओ (प्रवर्तन प्रथम दल), मथुरा भेज दिया गया है.
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सर्वेश कुमार जो मुख्यालय से अटैच थे, अब उन्हें सहायक संभागीय अधिकारी (प्रशासन), अमेठी बनाया गया है. इसी तरह सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) के पद पर मुजफ्फरनगर में तैनात राजीव कुमार बंसल को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन प्रथम दल), बुलंदशहर भेज दिया गया.
विनीत कुमार मिश्र, सहायक संभागीय अधिकारी (प्रवर्तन) मुजफ्फरनगर को अब सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) मुजफ्फरनगर के पद पर तैनाती दी गई है. अभिषेक कनौजिया, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन द्वितीय दल) को फतेहपुर से हटाकर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन द्वितीय दल), कानपुर देहात भेजा गया है. वाराणसी में तैनात एआरटीओ (प्रवर्तन तृतीय दल) अरुण कुमार राय को एआरटीओ (प्रशासन) वाराणसी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: चीन छोड़ रही विदेशी कंपनियों को यूपी बुला रही योगी सरकार
विश्वस्त सूत्रों की मानें तो अभी परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से अन्य अधिकारियों की और भी तबादला सूची जल्द जारी की जाएगी, जिनमें मुख्यालय से अटैच कई अधिकारियों को फील्ड पर तैनाती दी जाएगी. वहीं फील्ड से कई अधिकारियों को मुख्यालय अटैच किया जाएगा.