लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सख्त रवैया अपनाया हुआ है. आज लोकभवन में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे सरकार के अभियान के बारे में पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीएम योगी के आदेश पर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, जो कोरोना से संक्रमति होने के बावजूद छिपे हुए हैं. वहां के जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री ने टीम 11 के साथ बैठक की
अवनीश अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी ने कल शाम को टीम 11 के साथ बैठक की. बैठक में लॉकडाउन की कार्रवाई पर प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर कई निर्णय लिए गए. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में निर्माण कमेटी का गठन हुआ है तो वहीं डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में कृषि विभाग की जिम्मेदारी सूर्य प्रताप शाही को दी गई है.
अवैध शराब पर अभियान जारी
अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि अवैध शराब को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. कानपुर में छापेमारी के दौरान सख्त कार्रवाई की गई और यहां के आबकारी विभाग के अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
दूध के सप्लाई की व्यवस्था की गई
अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि लॉकडाउन में तकरीबन 34 लाख 13 हजार लीटर दूध का वितरण किया गया. इस दौरान करीब 55 लाख लीटर दूध का उपार्जन हुआ था. यह देश में सबसे बड़ी दूध की सप्लाई की व्ययवस्था की गई.
राशन का वितरण किया गया
लॉकडाउन में लोगों को खाने की कोई परेशानी न हो. इसलिए 2 करोड़ 86 लाख 11 हजार से ज्यादा राशन कार्ड धारकों को राशन वितरण किया गया. इस बीच पहले चरण का राशन लगभग पूरा कर लिया गया है. इसमें तकरीबन 14 से 15 करोड़ राशन का वितरण किया गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में कुल 12 लाख 20 हजार फूड पैकेट वितरित किए गए हैं.
प्रशासन की इजाजत से ही बांटे खाना
देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लागू किया गया है. इससे लोगों को खाने-पीने की काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है. इस दौरान कई सामाजिक संगठन गरीबों को खाना खिला रहे हैं, लेकिन इस बीच बहुत से जगहों पर लॉकडाउन का उल्लघंन देखने को मिला. ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने खाना बांटने वालों को इजाजत लेने की अपील की है. साथ ही बिना प्रशासन की अनुमति के ऐसे क्षेत्रों में भोजन वितरित न करने के निर्देश दिए हैं.
श्रमिकों को किया भुगतान
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 421 करोड़ रुपये उद्योग जगत के लोगों ने वेतन के रूप में वितरित किया है. 471 ऐसी इकाइयां हैं जिन्हें चालू कर दिया गया है. श्रमिकों का भुगतान किया गया है. निर्माण कार्यों के 12 लाख 65 हजार श्रमिक, नगरीय क्षेत्रों के 4 लाख 78 हजार श्रमिकों को एक-एक हजार रुपये भुगतान किया गया है. श्रम विभाग के माध्यम से काफी मात्रा में काम किया गया है. आटा मिलों को चालू कर दिया गया है. 419 तेल की मिलें चालू कर दी गई हैं तो वहीं 219 दाल मिलें भी चालू की गई हैं.
अफवाहों पर न दें ध्यान
लॉकडाउन के दौरान फेक न्यूज की शिकायतें बढ़ी हैं. मीडिया को आश्वस्त किया गया है कि कोई भी न्यूज आएगी वो सूचना विभाग की तरफ से ही आएगी. इसलिए ऐसे मुश्किल समय में फेक न्यूज से बचें. कोई भी फेक न्यूज सोशल मीडिया पर नहीं चलाई जानी चाहिए. अगर कोई फेक न्यूज़ व्हाट्सएप या फिर किसी और तरीके से चलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं- लखनऊ: कोरोना वॉरियर्स को मुफ्त बांट रहे मास्क, बेटे की याद में शुरू किया था काम