लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार को ऐसा कदम न उठाने की राय दी है, जिससे पाक अधिकृत कश्मीर का मुद्दा और उलझ जाए. उन्होंने कहा कि सांसद को नजरबंद करने से समस्या का समाधान नहीं होगा.
कश्मीर मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कही ये बातें
- समाजवादी पार्टी के चिंतक जनेश्वर मिश्र की जयंती पर जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे थे अखिलेश यादव.
- अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा कि 130 करोड़ भारतीयों के हित की चिंता की जानी चाहिए.
- भाजपा सरकार को अपने छोटे हितों के बारे में नहीं सोचना चाहिए.
- अखिलेश ने कहा कि समस्या का समाधान ऐसा होना चाहिए कि POK का सवाल कमजोर न पड़े.
- सरकार को देश की सांप्रदायिक एकता, सद्भाव और लोगों के भाईचारे को बनाए रखने के लिए काम करना चाहिए.
यह सरकार लोगों के हित से खिलवाड़ कर रही है. संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के बारे में लोगों को भारतीय जनता पार्टी से सीखना चाहिए कि किस तरह से यह संवैधानिक संस्थाओं का अपने हित में प्रयोग कर रहे हैं. इससे देश की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ रही हैं.
-अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी