लखनऊ: उत्तर प्रदेश को हरा भरा बनाने के अभियान में प्रधानमंत्री कृषक सम्मान योजना के किसान भी मददगार बनेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के 1,70,00000 किसानों को हरा भरा उत्तर प्रदेश के विशाल वृक्षारोपण अभियान से जोड़ने का फैसला किया है. इस अभियान के तहत किसानों को सरकार की ओर से निशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे.
तो यूं बनेगा हरा भरा उत्तर प्रदेश-
- उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले साल वृक्षारोपण अभियान के तहत नौ करोड़ पौधे लगाए थे.
- साल 2019 में सरकार ने 22 करोड़ पौधे लगाने का फैसला किया है.
- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे प्रदेश में एक साथ ही पौधों को लगाया जाएगा.
- प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थी किसानों को भी अपना सहयोगी बनाने का फैसला किया है.
- कृषि विभाग से उन किसानों की सूची मांगी गई है, जो इस योजना के लाभार्थी हैं.
- ऐसे किसानों को वन विभाग की ओर से पांच-पांच पौधे मुहैया कराए जाएंगे.
प्रदेश सरकार का मानना है कि हर साल बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान संचालित करने के बावजूद अपेक्षित सफलता नहीं मिल रही है. इसकी वजह वृक्षारोपण के दौरान लगाए गए पौधों का समुचित रखरखाव न होना है. सरकार ने तय किया है कि पौधों को लगाने के दौरान वह किसानों की मदद लेगी. हर किसान को पांच-पांच पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे, जो वह अपने खेत की मेड या अन्य स्थानों पर लगा सकेंगे.