ETV Bharat / state

गोरखपुर: प्रतिनिधि के पॉजिटिव पाए जाने पर सांसद रवि किशन ने कराई कोरोना जांच - समरेंद्र विक्रम सिंह

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से सांसद रवि किशन शुक्ला ने प्रतिनिधि के पॉजिटिव पाए जाने पर अपना और अपने सहकर्मियों की कोरोना जांच कराई. जांच में सांसद सहित सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

corona test of ravi kishan
सांसद रवि किशन ने कराई कोरोना जांच.
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 9:52 PM IST

गोरखपुर: जिले में बृहस्पतिवार को 313 नमूनों की जांच में 189 संक्रमित पाए गए, जिसमें जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सदर सांसद रवि किशन शुक्ला के प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह भी शामिल हैं. इस जानकारी को खुद सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने साझा की है. 189 में से 112 मरीज शहरी क्षेत्र के हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 15 संक्रमित कैंट थाना क्षेत्र कूड़ाघाट में पाए गए हैं.

जानकारी देते सांसद.

सांसद रवि किशन शुक्ला ने शुक्रवार को अपने कार्यालय पर अपना, सभी सहकर्मियों और साथ में चलने वाले कार्यकर्ताओं का कोरोना जांच कराया, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई. इस पर सांसद रवि किशन शुक्ला ने भगवान भोलेनाथ का आभार प्रकट करते हुए शहर वासियों से अपील की है कि वे बेवजह घरों से बाहर न निकलें.

corona test of ravi kishan
सांसद के साथ सांसद प्रतिनिधि.

4 अगस्त को गोरखपुर पहुंचे सदर सांसद रवि किशन शुक्ला के साथ उनके प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह ने ताबड़तोड़ कई कार्यक्रमों में शिरकत किए थे. इस दौरान वह बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचे. वहां पर राहत सामग्री का वितरण किया, फिर गोरखनाथ मंदिर गए और वहां पर गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन किया.

सांसद रवि किशन के प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह एम्स में डॉक्टरों के साथ बैठक में भी सम्मिलित हुए थे. 5 अगस्त को सर्दी जुखाम की शिकायत पर उन्होंने अपना कोरोना जांच कराया. 6 अगस्त को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सांसद प्रतिनिधि ने अपने आप को होम क्वारंटाइन कर लिया और इसकी जानकारी सदर सांसद रवि किशन शुक्ला को दी, जिस पर सदर सांसद ने शुक्रवार को अपने कार्यालय पर कार्यालय के सहकर्मियों, साथ में चलने वाले गनर, कार्यकर्ताओं और अपना कोविड-19 जांच कराया. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई.

सांसद रवि किशन ने भोलेनाथ से प्रार्थना की है कि उनके प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह जल्द ठीक हों और गोरखपुर के देवतुल्य जनता के बीच फिर से उसी प्रकार कार्य करें. उन्होंने बताया कि जितने भी लोग समरेंद्र के संपर्क में आए थे, सबकी जांच कराई गई है और भोलेनाथ की असीम अनुकंपा से सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

ये भी पढ़ें: गोरखपुर: सांसद रवि किशन ने नाव से किया बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा

अपना कोरोना टेस्ट कराने के बाद सांसद रवि किशन ने गोरखपुर की देवतुल्य जनता से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक प्रयास करें कि घर में रहें और अगर बाहर जाना है तो सैनिटाइजर जरूर लेकर जाएं. साथ ही मुंह पर मास्क और हाथ में ग्लब्स लगाए रहें.

गोरखपुर: जिले में बृहस्पतिवार को 313 नमूनों की जांच में 189 संक्रमित पाए गए, जिसमें जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सदर सांसद रवि किशन शुक्ला के प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह भी शामिल हैं. इस जानकारी को खुद सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने साझा की है. 189 में से 112 मरीज शहरी क्षेत्र के हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 15 संक्रमित कैंट थाना क्षेत्र कूड़ाघाट में पाए गए हैं.

जानकारी देते सांसद.

सांसद रवि किशन शुक्ला ने शुक्रवार को अपने कार्यालय पर अपना, सभी सहकर्मियों और साथ में चलने वाले कार्यकर्ताओं का कोरोना जांच कराया, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई. इस पर सांसद रवि किशन शुक्ला ने भगवान भोलेनाथ का आभार प्रकट करते हुए शहर वासियों से अपील की है कि वे बेवजह घरों से बाहर न निकलें.

corona test of ravi kishan
सांसद के साथ सांसद प्रतिनिधि.

4 अगस्त को गोरखपुर पहुंचे सदर सांसद रवि किशन शुक्ला के साथ उनके प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह ने ताबड़तोड़ कई कार्यक्रमों में शिरकत किए थे. इस दौरान वह बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचे. वहां पर राहत सामग्री का वितरण किया, फिर गोरखनाथ मंदिर गए और वहां पर गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन किया.

सांसद रवि किशन के प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह एम्स में डॉक्टरों के साथ बैठक में भी सम्मिलित हुए थे. 5 अगस्त को सर्दी जुखाम की शिकायत पर उन्होंने अपना कोरोना जांच कराया. 6 अगस्त को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सांसद प्रतिनिधि ने अपने आप को होम क्वारंटाइन कर लिया और इसकी जानकारी सदर सांसद रवि किशन शुक्ला को दी, जिस पर सदर सांसद ने शुक्रवार को अपने कार्यालय पर कार्यालय के सहकर्मियों, साथ में चलने वाले गनर, कार्यकर्ताओं और अपना कोविड-19 जांच कराया. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई.

सांसद रवि किशन ने भोलेनाथ से प्रार्थना की है कि उनके प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह जल्द ठीक हों और गोरखपुर के देवतुल्य जनता के बीच फिर से उसी प्रकार कार्य करें. उन्होंने बताया कि जितने भी लोग समरेंद्र के संपर्क में आए थे, सबकी जांच कराई गई है और भोलेनाथ की असीम अनुकंपा से सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

ये भी पढ़ें: गोरखपुर: सांसद रवि किशन ने नाव से किया बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा

अपना कोरोना टेस्ट कराने के बाद सांसद रवि किशन ने गोरखपुर की देवतुल्य जनता से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक प्रयास करें कि घर में रहें और अगर बाहर जाना है तो सैनिटाइजर जरूर लेकर जाएं. साथ ही मुंह पर मास्क और हाथ में ग्लब्स लगाए रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.