लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया डरी हुई है. देशभर में लॉकडाउन हो चुका है. आकस्मिक सेवाओं के तहत चलने वाले अस्पताल अभी भी जारी हैं. इमरजेंसी के तहत मरीज आ रहे हैं. डॉक्टर मरीजों का इलाज भी कर रहे हैं. मरीजों की भीड़ इमरजेंसी में एक साथ न आए, इसके लिए अस्पतालों में इंतजाम भी किए जा रहे हैं.
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इमरजेंसी सुविधा अपने पूर्व निर्धारित तरीके से चल रही है. यहां मरीज लगातार आ रहे हैं. संस्थान के निदेशक डॉ. एके त्रिपाठी ने बताया कि इमरजेंसी में मरीजों को सभी तरह की सुविधाएं दी जाती है. इमरजेंसी में मरीजों की भीड़ न बढ़े, इसके लिए कुछ इंतजाम भी हैं. हमारे पास वायरल इन्फेक्शन और बुखार के मरीज काफी संख्या में आ रहे हैं. ऐसे में उन मरीजों की जांच करने से पहले हमने डॉक्टरों को पर्सनल इक्विपमेंट्स पहनने का निर्देश दिया है, ताकि संक्रमण का खतरा न हो.
इसे भी पढ़ें:- रामलला अस्थायी मंदिर में हुए विराजमान, सीएम योगी ने किया पूजन
डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि इस समय मरीजों की संख्या कुछ कम हुई है. ज्यादातर मरीज स्थानीय होते हैं, लेकिन इमरजेंसी सुविधा सुचारू रूप से चल रही है. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं चलिए जच्चा-बच्चा हमने अलग से तैयार कर रखी है, ताकि ऐसे मरीजों को इलाज में देरी न हो. डॉ. त्रिपाठी ने दूर-दराज से आने वाले मरीजों से अपील की है कि जब तक बेहद जरूरी न हो तब लोग बड़े अस्पतालों का रुख न करें. अपने ही शहर के जिला अस्पताल में जाएं, क्योंकि वहां पर भी सुविधाएं मिल सकती हैं.