लखनऊ: गोमतीनगर इलाके में फन मॉल के पास गुरुवार को नगर निगम के डंपिंग यार्ड में भीषण आग लग गई. डंपिंग ग्राउंड के पास ही कूड़े का ढेर होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते सड़क किनारे आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगीं. घटना की सूचना पर मौके पर दमकल की 12 से अधिक गाड़ियां पहुंचीं. जिन्होंने कड़ी मश्क्कत के बाद 3-4 घंटे में आग पर काबू पाया. वहीं, मड़ियाव के एक शादी वाले घर में सिलेंडर फटने से 2 लोग झुलस गए, जबकि एक युवती घायल हो गई.
घटना को लेकर नगर निगम ने जांच टीम गठित कर दी है, ताकि आग लगने की वजह का पता लगाया जा सके. वहीं, इस दौरान घटना में कबाड़ में रखी कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं. मुख्य अग्निसमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि नगर निगम के आरआर विभाग कार्यालय के सामने करीब शाम 7 बजे आग लगी थी. इसे बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं, गुरुवार को ही राजधानी के मड़ियांव के बसंत बिहार कॉलोनी में निवासी विनीत मिश्र के घर में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इसमें 2 लोग झुलस गए. जबकि आग से बचने के लिए एक युवती छत से कूद गई, जिससे उसका पैर टूट गया.
पीड़ित विनीत मिश्रा ने बताया कि घर में तिलक समारोह के दौरान खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. आग से घर का आधे से ज्यादा सामान जल गया. आग में घर की गृहस्थी के साथ-साथ घर में रखे 3.50 लाख रुपये भी जल गए. वहीं, तिलक समारोह के लिए की गई तैयारियां खराब हो गईं. आग की सूचना पर बीकेटी फायर स्टेशन की दो, इंदिरानगर फायर स्टेशन की एक और चौकी फायर स्टेशन की एक गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ेंः Agra News: खेरागढ़ में सरकारी रोडवेज बनने का रास्ता साफ, एसडीएम ने हटवाया अतिक्रमण