लखनऊ : 50 लाख की धोखाधड़ी के मामले में गोमतीनगर की पुलिस ने आर एस एसोसिएट एंड संस, आर एस फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव व इंजीनियर को आज गिरफ्तार कर लिया. पिछले साल 26 नवंबर को गोमतीनगर थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें आर एस एसोसिएट एंड संस द्वारा पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत के तहत ठेका दिलाने के नाम पर लालच देते हुए 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई थी. इसके बाद पीड़ित ने बलवंत सिंह और अरविंद सिंह नाम के दो व्यक्तियों को मुकदमे में नामजद किया गया. आज पुलिस ने दोनों को विपुल खंड के पास से गिरफ्तार कर लिया है.
50 लाख की धोखाधड़ी के दो आरोपी गिरफ्तार - आर एस एसोसिएट एंड संस
पिछले साल 26 नवंबर को राजधानी के गोमतीनगर थाना में धोखाधड़ी का एक मुकदमा दर्ज कराया गया था. दर्ज मुकदमे में 50 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था. पुलिस ने इसी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
लखनऊ : 50 लाख की धोखाधड़ी के मामले में गोमतीनगर की पुलिस ने आर एस एसोसिएट एंड संस, आर एस फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव व इंजीनियर को आज गिरफ्तार कर लिया. पिछले साल 26 नवंबर को गोमतीनगर थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें आर एस एसोसिएट एंड संस द्वारा पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत के तहत ठेका दिलाने के नाम पर लालच देते हुए 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई थी. इसके बाद पीड़ित ने बलवंत सिंह और अरविंद सिंह नाम के दो व्यक्तियों को मुकदमे में नामजद किया गया. आज पुलिस ने दोनों को विपुल खंड के पास से गिरफ्तार कर लिया है.