ETV Bharat / state

सैलरी सवा लाख, बोनस भी मिलेगा: 45 से कम है उम्र, तो इजराइल में नौकरी का बड़ा मौका - इजराइल यूपी श्रमिक नौकरी सुनहरा मौका

इजराइल में रोजगार का सुनहरा मौका है. इजराइल को अपने तबाह हुए इलाकों के लिए श्रमिकों की जरूरत है. साथ ही आकर्षक वेतन भी दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 10:58 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 11:49 AM IST

लखनऊः इजराइल पर हुए हमास के हमले के बाद वहां काफी तबाही हुई है. वहां की मौजूदा स्थिति को सुधारने के लिए इजराइल दूसरे देशों से कारीगरों को बुला रहा है. इसके लिए इसराइल अपने इलाकों को संवारने के लिए उत्तर प्रदेश के कारीगरों को अपने यहां काम करने का मौका दे रहा है. पहले उत्तर प्रदेश के कारीगरों को 1 साल के लिए वहां पर काम करने का मौका मिलेगा. इच्छुक श्रमिकों को तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए श्रम विभाग की ओर से सलाह दी गई है.

इजराइल ने युद्ध में खंडहर हो चुके अपनी इमारतों को दोबारा बनाने का फैसला किया है. यह निर्माण सुरक्षित स्थानों पर किए जाएंगे. इसके लिए इजराइल को राजमिस्त्री, टाइल्स कारीगर, शटरिंग कारीगर और जाल बिछाने वाले कारीगरों की आवश्यकता है. इसके लिए भारत सरकार राष्ट्रीय कौशल विकास कॉरपोरेशन के माध्यम से इजराइल से कारीगरों को भेजेगा.


वहां काम करने वाले श्रमिकों को भारतीय मुद्रा में 125000 रुपए प्रति माह का वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा उन्हें ₹15000 प्रतिमा बोनस के तौर पर मिलेंगे. यह रकम कंपनी के खाते में जमा होगी, जिसे काम खत्म होने पर कारीगरों को दिया जाएगा. सहायक श्रमायुक्त शिप्रा चतुर्वेदी ने बताया कि इच्छुक श्रमिक, जिनके पास पासपोर्ट नहीं हैं, वह तत्काल इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. श्रमिकों को न्यूनतम एक वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष के लिए सेवा देनी होगी.

वहां काम करने के लिए श्रमिकों को अंग्रेजी भाषा पढ़ना-बोलना और समझना आता हो. आवेदकों या उनके परिवार में पूर्व में किसी ने इजराइल में काम ना किया हो. इजराइल आने-जाने का खर्च खुद उठाना होगा और कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है. आवेदन करने वाले श्रमिकों की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें : 20 साल पहले मरा हुआ व्यक्ति राम मंदिर को दान में देगा एक करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें : हजारों युवाओं को राहत : यूपी पुलिस भर्ती की आयु सीमा में तीन वर्ष की मिलेगी छूट, सीएम योगी ने दिए निर्देश

लखनऊः इजराइल पर हुए हमास के हमले के बाद वहां काफी तबाही हुई है. वहां की मौजूदा स्थिति को सुधारने के लिए इजराइल दूसरे देशों से कारीगरों को बुला रहा है. इसके लिए इसराइल अपने इलाकों को संवारने के लिए उत्तर प्रदेश के कारीगरों को अपने यहां काम करने का मौका दे रहा है. पहले उत्तर प्रदेश के कारीगरों को 1 साल के लिए वहां पर काम करने का मौका मिलेगा. इच्छुक श्रमिकों को तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए श्रम विभाग की ओर से सलाह दी गई है.

इजराइल ने युद्ध में खंडहर हो चुके अपनी इमारतों को दोबारा बनाने का फैसला किया है. यह निर्माण सुरक्षित स्थानों पर किए जाएंगे. इसके लिए इजराइल को राजमिस्त्री, टाइल्स कारीगर, शटरिंग कारीगर और जाल बिछाने वाले कारीगरों की आवश्यकता है. इसके लिए भारत सरकार राष्ट्रीय कौशल विकास कॉरपोरेशन के माध्यम से इजराइल से कारीगरों को भेजेगा.


वहां काम करने वाले श्रमिकों को भारतीय मुद्रा में 125000 रुपए प्रति माह का वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा उन्हें ₹15000 प्रतिमा बोनस के तौर पर मिलेंगे. यह रकम कंपनी के खाते में जमा होगी, जिसे काम खत्म होने पर कारीगरों को दिया जाएगा. सहायक श्रमायुक्त शिप्रा चतुर्वेदी ने बताया कि इच्छुक श्रमिक, जिनके पास पासपोर्ट नहीं हैं, वह तत्काल इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. श्रमिकों को न्यूनतम एक वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष के लिए सेवा देनी होगी.

वहां काम करने के लिए श्रमिकों को अंग्रेजी भाषा पढ़ना-बोलना और समझना आता हो. आवेदकों या उनके परिवार में पूर्व में किसी ने इजराइल में काम ना किया हो. इजराइल आने-जाने का खर्च खुद उठाना होगा और कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है. आवेदन करने वाले श्रमिकों की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें : 20 साल पहले मरा हुआ व्यक्ति राम मंदिर को दान में देगा एक करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें : हजारों युवाओं को राहत : यूपी पुलिस भर्ती की आयु सीमा में तीन वर्ष की मिलेगी छूट, सीएम योगी ने दिए निर्देश

Last Updated : Dec 27, 2023, 11:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.