लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बुधवार देर रात दुबई से आए एक व्यक्ति के पास से 514 ग्राम सोना बरामद किया. बरामद किए गए सोने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 26,47,100 रुपये है.
पकड़ा गया अवैध सोना
एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग की सतर्कता के कारण दुबई से बिना सीमा शुल्क चुकाए सोना लेकर आ रहे युवक को लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया. सीमा शुल्क विभाग ने पकड़े गए युवक से सोने के बारे में पूछताछ की, लेकिन वह कोई भी डॉक्यूमेंट न दिखा सका. ऐसे में सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सोने को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. यह पूरी कार्रवाई सीमा शुल्क विभाग लखनऊ के कमिश्नर वेद प्रकाश शुक्ला के सफल निर्देशन में उपायुक्त निहारिका लाखा और उनकी टीम के सदस्यों ने की.
बता दें कि यह यात्री दुबई से फ्लाइट संख्या ए आई 1930 से लखनऊ आया था. यात्री अपने ट्रॉली बैग में सोने को फॉयल के रूप में ला रहा था. पकड़े गए सोने का कुल वजन 514 ग्राम तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत 26,47,100 रुपये है.
यात्री सोने को फायल के रूप में ढाल कर ला रहा था. सोने को फोटो फ्रेम और अलग-अलग चॉकलेट बॉक्स के कार्ड बोर्ड में पैक कार्बन पेपर में छुपाकर एक काले रंग के ट्राली बैग में रखा गया था. अधिकारियों ने बरामद सोने को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया है.
-निहारिका लाखा, उपायुक्त,कस्टम विभाग