लखनऊः अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब दुबई से लखनऊ आए सूरज नाम के व्यक्ति के पास चेकिंग के दौरान 5 किलो 800 ग्राम सोना बरामद किया गया. सोने को आरोपी सूरज ने बैग में बिस्किट के रूप में एक पॉलीबैग में पैक करके लाया था. जांच के दौरान पकड़ा गए सोने की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है.
कस्टम विभाग की डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा ने बताया कि यह व्यक्ति पहले भी एक दो बार विदेश जा चुका है. दुबई से लखनऊ आने वाले यात्रियों की चेकिंग के दौरान संदिग्ध लगने पर तलाशी लेने के दौरान इसके पास से 50 सोने के बिस्किट बरामद हुए. इसका वजन 5 किलो 800 ग्राम है.
इसे भी पढ़ें- अनाज घोटाले की जांच कर रही EOW कर्मचारियों से करेगी पूछताछ, 13 पर दर्ज है FIR