लखनऊ: चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता मिली है. कस्टम विभाग ने बैंकॉक से लखनऊ पहुंचे यात्री के पास से सोने के 10 बिस्किट और तीन अर्द्ध गोलाकार सोने की बॉल को बरामद किया है. बरामद हुए सोने की कुल कीमत 48 लाख रुपये आंकी गई है.
रविवार रात करीब 12:00 बजे बैंकॉक से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचे थाई स्माइल विमान के यात्रियों की एयरपोर्ट पर जांच की जा रही थी. तभी जांच के दौरान एक यात्री संदिग्ध नजर आने पर उसे अलग बुलाकर उसकी तलाशी शुरू कर दी गई. संदेह होने पर तलाशी के दौरान उसके ब्लेजर के अंदर छुपा कर रखे गए सोने के 10 बिस्किट और तीन अर्द्ध गोलाकार सोने के बॉल बरामद हुए.
कस्टम अधिकारियों ने जब उससे बरामद सोने के बारे में पूछताछ की तो वह न ही उक्त सोने से संबंधित कोई कागजात दिखा सका और न ही इसके बारे में कोई सही जानकारी दे सका. इस पर अधिकारियों ने उसे हिरासत में लेने के साथ ही बरामद सोने को अपने कब्जे में ले लिया.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: मंत्रियों और अफसरों के बीच चल रही खींचतान आई सामने, सीएम योगी नाराज
अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में यात्री ने अपना नाम दिल्ली के वेलकम सीलमपुर निवासी सलीमुद्दीन बताया. अधिकारियों ने बताया कि बरामद सोने का वजन 1.149 किलो और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 48,06,707 है. फिलहाल अधिकारियों ने बरामद सोने को अपने कब्जे में लेने के साथ ही सलीमुद्दीन को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है.