ETV Bharat / state

जानिए कितना सस्ता हुआ सोना, आपके शहर में क्या है रेट - gold rate today

छठ पूजा के तीसरे दिन सोने के दाम में भी कमी आई है. आज सोना सस्ता होकर 47,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. देश में सोने की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य कर और मेकिंग चार्ज के कारण अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग होती है

सस्ता हुआ सोना
सस्ता हुआ सोना
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 10:06 AM IST

हैदराबाद : गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है. मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 0.33 प्रतिशत चढ़ा है यानी सोना 163.00 महंगा हुआ है. आज 10 ग्राम सोने का भाव 49,017 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, आज चांदी भी महंगी हुई है. चांदी की कीमत 175 रुपये यानी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 66053 रुपये पर पहुंच गया है.

11 नवंबर 2020 को MCX पर सोना ₹50,259 रुपये पर कारोबार कर रहा था. वहीं, 62,097 रुपये पर ट्रेड कर रही थी. इस हिसाब से वर्तमान में सोना सिर्फ 1000 रुपये ही सस्ता रह गया है, लेकिन चांदी की कीमत करीबन 4000 रुपये महंगी हुई है. शादी के सीजन में सोना चांदी के बढ़ते रेट आम आदमी के लिए परेशानी खड़े कर सकते हैं. इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर रेट वाले मैसेज आ जाएंगे.

शुद्ध सोने की पहचान के ये हैं आसान तरीके

  • सबसे पहले तो सोने का हॉलमार्क देखें, हॉलमार्क में सोने की शुद्धता से जुड़ी पूरी जानकारी होती है.
  • सोना 22 कैरेट का ब्राइट येलो होता है, जबकि 18 कैरेट का स्ट्रांग येलो और 18 कैरेट से कम का लाइट येलो होता है.
  • पसीने के संपर्क में आने पर अगर सोना सिक्के की तरह दुर्गंध दे तो इसका मतलब उसमें मिलावट है. असली सोना गंध नहीं देता.
  • सोने को एक कप पानी में डालें. नकली सोना हल्का तैरने लगता है, जबकि असली पूरी तरह बैठ जाता है.
  • सोने को चुंबक के पास ले जाने पर अगर वह आकर्षित हो जाए तो उसमें मिलावट है. सोना पहनने के बाद अगर त्वचा पर कोई बदलाव दिखता है तो आपके गहनों में मिलावट की गई है.
  • महिलाएं फोरहेड पर थोड़ा पाउडर या फाउंउेशन लगाकर वहां सोना के गहने को रगड़ें. अगर वहां काली लकीर बनती है तो सोना नकली है.
  • यदि आप 22 कैरेट गोल्ड को दांतों से काटेंगे तो इस पर हल्का निशान पड़ जाएगा.
  • क्योंकि यह मुलायम होता है, लेकिन 18 कैरेट गोल्ड के कठोर होने के कारण उस पर निशान नहीं पड़ता,
  • नकली सोने पर काले या हरे धब्बे भी दिख सकते हैं.
  • असली सोना में कभी जंग नहीं लगता.

हैदराबाद : गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है. मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 0.33 प्रतिशत चढ़ा है यानी सोना 163.00 महंगा हुआ है. आज 10 ग्राम सोने का भाव 49,017 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, आज चांदी भी महंगी हुई है. चांदी की कीमत 175 रुपये यानी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 66053 रुपये पर पहुंच गया है.

11 नवंबर 2020 को MCX पर सोना ₹50,259 रुपये पर कारोबार कर रहा था. वहीं, 62,097 रुपये पर ट्रेड कर रही थी. इस हिसाब से वर्तमान में सोना सिर्फ 1000 रुपये ही सस्ता रह गया है, लेकिन चांदी की कीमत करीबन 4000 रुपये महंगी हुई है. शादी के सीजन में सोना चांदी के बढ़ते रेट आम आदमी के लिए परेशानी खड़े कर सकते हैं. इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर रेट वाले मैसेज आ जाएंगे.

शुद्ध सोने की पहचान के ये हैं आसान तरीके

  • सबसे पहले तो सोने का हॉलमार्क देखें, हॉलमार्क में सोने की शुद्धता से जुड़ी पूरी जानकारी होती है.
  • सोना 22 कैरेट का ब्राइट येलो होता है, जबकि 18 कैरेट का स्ट्रांग येलो और 18 कैरेट से कम का लाइट येलो होता है.
  • पसीने के संपर्क में आने पर अगर सोना सिक्के की तरह दुर्गंध दे तो इसका मतलब उसमें मिलावट है. असली सोना गंध नहीं देता.
  • सोने को एक कप पानी में डालें. नकली सोना हल्का तैरने लगता है, जबकि असली पूरी तरह बैठ जाता है.
  • सोने को चुंबक के पास ले जाने पर अगर वह आकर्षित हो जाए तो उसमें मिलावट है. सोना पहनने के बाद अगर त्वचा पर कोई बदलाव दिखता है तो आपके गहनों में मिलावट की गई है.
  • महिलाएं फोरहेड पर थोड़ा पाउडर या फाउंउेशन लगाकर वहां सोना के गहने को रगड़ें. अगर वहां काली लकीर बनती है तो सोना नकली है.
  • यदि आप 22 कैरेट गोल्ड को दांतों से काटेंगे तो इस पर हल्का निशान पड़ जाएगा.
  • क्योंकि यह मुलायम होता है, लेकिन 18 कैरेट गोल्ड के कठोर होने के कारण उस पर निशान नहीं पड़ता,
  • नकली सोने पर काले या हरे धब्बे भी दिख सकते हैं.
  • असली सोना में कभी जंग नहीं लगता.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.