लखनऊ : भारत में त्योहारों के समय गोल्ड खरीदना सबसे शुभ माना जाता है. साथ ही गोल्ड में निवेश करना एक सुरक्षित जरिया भी है. इसलिए अगर आप भी इस धनतेरस पर गोल्ड खरीदने का प्लान कर रहे हैं. तो आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है. अपने बजट में ही आप इस बार सोना खरीद सकते हैं.
आज बुधवार को मल्टी कमोडिटी पर सोने की कीमत में 0.10 फीसदी की गिरावट आई है. इस गिरावट के बाद सोना 47,765 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं, चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. MCX पर चांदी 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 65050 रुपये पर ट्रेड कर रही है.
अगर पिछले साल अक्टूबर 2020 के हिसाब से देखा जाए तो वर्तमान में सोना अब भी 4 हजार रुपये तक सस्ता मिल रहा है. पिछले साल आज के दिन MCX पर 10 ग्राम सोने की कीमत 51,079 रुपये थी आज सोना 47,765 रुपये पर बिक रहा है. ऐसे में अब भी रिकाॅर्ड लेवल से 3,314 रुपये सस्ता बिक रहा है.
पिछले कुछ समय से सोने के भाव में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है. अगर सोने में खरीदारी को लेकर ऐसी ही मजबूत धारणा बनी रही तो दीवाली तक गोल्ड का भाव 50,000 रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है. दूसरे शब्दों में कहें तो मौजूदा भाव पर खरीदारी करें तो हर 10 ग्राम पर 2,500 रुपये से ज्यादा की कमाई की जा सकती है.