लखनऊ: जिले में कोरोना संक्रमण के चलते बदतर होते हालातों को देखकर सर्राफा एसोसिएशन ने लाॅकडाउन आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुराग रस्तोगी ने बताया कि बाजारों को संक्रमण से बचाने के लिए लखनऊ की सर्राफा बाजार रविवार तक बंद करने का फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें: एमबीबीएस छात्रों ने कोरोना मरीजों के लिए दान किया प्लाज्मा
तीसरी बार सर्राफा बाजार को बंद करने का बढ़ाया गया समय
राजधानी लखनऊ में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए लखनऊ के व्यापारियों ने अपने बाजारों को बंद करने का समय एक बार फिर से आगे बढ़ा दिया गया है. दरअसल, व्यापारी वर्ग लगातार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहा है. कई व्यापारियों की मौत भी हो चुकी है. इस विषय पर सर्राफा एसोसिएशन द्वारा चर्चा की गई. इस चर्चा में चौक सर्राफा एसोसिएशन, इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन और अन्य कई सराफा कारोबारी शामिल रहे.
संक्रमण की भयावहता को देखते हुए संयुक्त रूप से बाजार को रविवार तक बंद करने का निर्णय लिया गया है. सराफा एसोसिएशन ने लॉकडाउन लगाने का तीसरी बार फैसला लिया है. चौक सर्राफा एसोसिएशन के राजकुमार वर्मा ने बताया कि बुधवार को संयुक्त रूप से सर्राफा बाजार को बंद करने का निर्णय लिया गया है.