ETV Bharat / state

यूपी STF के हत्थे चढ़ा गोल्ड मेडलिस्ट शराब तस्कर

यूपी एसटीएफ ने सहारनपुर डिस्टिलरी से शराब निकाल कर तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य व फैक्ट्री के उपनिदेशक को लखनऊ से गिरफ्तार किया है.

Etv bharat
यूपी STF के हत्थे चढ़ा गोल्ड मेडलिस्ट शराब तस्कर
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 8:25 PM IST

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने सहारनपुर डिस्टिलरी से शराब निकाल कर तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य व फैक्ट्री के उपनिदेशक को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. आरोपी उपनिदेशक टीएस सोमशेखर कर्नाटक यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडलिस्ट था. सोमशेखर पर 25 हजार का इनाम घोषित था. इस मामले में अबतक फैक्ट्री मालिक सहित 17 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है.

यूपी एसटीएफ ने बीते साल सहारनपुर की टपरी डिस्टलरी से शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया था. जांच में यह सामने आया था कि आबकारी विभाग की मिलीभगत से फैक्ट्री मालिक प्रणय अनेजा और टीएस सोमशेखर चोरी से शराब बेचकर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे थे. इस मामले को लेकर मार्च 2021 में मुकदमा दर्ज हुआ और जांच एसटीएफ को सौंपी गई थी. एसटीएफ अबतक प्रणय सहित 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

एसएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम ने बताया कि आरोपी सोमशेखर ने पूछताछ में बताया कि वो को-आपरेटिव कंपनी टपरी में वाइस प्रेसिडेन्ट आपरेशन्स के पद पर था. टपरी फैक्ट्री से एक ही बिल्टी पर शराब दो ट्रकों में निकालती थी. टपरी के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से एक्साइज टैक्स की बड़ी चोरी की जाती थी.

सोमशेखर ने एसटीएम को बताया कि उसने कर्नाटक यूनिवर्सिटी से 1999 मे मैकेनिकल से बी-टेक किया था और वो अपने बैच का गोल्ड मेडलिस्ट था. उसके मुताबिक साल 1999 मे शराब कम्पनी शाव वैल्लास पठानकोट, पंजाब मे बतौर ग्रेजुएट इन्जीनियर ट्रेनीज कैम्पस सिलेक्शन हुआ था. जहां उसने 2003 तक काम किया था.

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने सहारनपुर डिस्टिलरी से शराब निकाल कर तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य व फैक्ट्री के उपनिदेशक को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. आरोपी उपनिदेशक टीएस सोमशेखर कर्नाटक यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडलिस्ट था. सोमशेखर पर 25 हजार का इनाम घोषित था. इस मामले में अबतक फैक्ट्री मालिक सहित 17 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है.

यूपी एसटीएफ ने बीते साल सहारनपुर की टपरी डिस्टलरी से शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया था. जांच में यह सामने आया था कि आबकारी विभाग की मिलीभगत से फैक्ट्री मालिक प्रणय अनेजा और टीएस सोमशेखर चोरी से शराब बेचकर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे थे. इस मामले को लेकर मार्च 2021 में मुकदमा दर्ज हुआ और जांच एसटीएफ को सौंपी गई थी. एसटीएफ अबतक प्रणय सहित 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

एसएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम ने बताया कि आरोपी सोमशेखर ने पूछताछ में बताया कि वो को-आपरेटिव कंपनी टपरी में वाइस प्रेसिडेन्ट आपरेशन्स के पद पर था. टपरी फैक्ट्री से एक ही बिल्टी पर शराब दो ट्रकों में निकालती थी. टपरी के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से एक्साइज टैक्स की बड़ी चोरी की जाती थी.

सोमशेखर ने एसटीएम को बताया कि उसने कर्नाटक यूनिवर्सिटी से 1999 मे मैकेनिकल से बी-टेक किया था और वो अपने बैच का गोल्ड मेडलिस्ट था. उसके मुताबिक साल 1999 मे शराब कम्पनी शाव वैल्लास पठानकोट, पंजाब मे बतौर ग्रेजुएट इन्जीनियर ट्रेनीज कैम्पस सिलेक्शन हुआ था. जहां उसने 2003 तक काम किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.