लखनऊ : जीव रोपना लाइफ साइंस एक ऐसी संस्था जो स्वीडन से लेकर भारत तक दवाइयों की खोज और चिकित्सा विज्ञान पर बेहतरीन काम कर रही है. यही संस्था अब ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से उत्तर प्रदेश में करीब एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करके नोएडा में एक लाइफ साइंस पार्क को विकसित करना चाहती है. जिसको लेकर कंपनी और सरकार के बीच में एमओयू मुंबई की इन्वेस्टर समिट में किया गया था. वर्ष 2025 तक इस पार्क को विकसित करने की योजना बनाई जा रही है. जिसमें प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से करीब 25 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. यह पार्क 100 एकड़ में बनेगा.
एमओयू मुंबई समिट में साइन किया गया था. इसके अलावा अन्य कई निवेशकों की तरफ से बड़ा पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. सभी ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है. इसके बाद लैंड डिमार्केशन और अधिग्रहण होगा जो तीन महीने में हो जाएगा. हम इस पूरे प्रोजेक्ट को वर्ष 2025 तक पूरा कर लेंगे. इसी संस्था के प्रयास से जिनोम वैली हैदराबाद में 50 हजार लोगों को रोजगार मिला है. यहां भी 25 हजार लोगों को रोजगार मिलेंगे.