लखनऊ: मोटापा दुनियाभर में सबसे प्रमुख समस्याओं में से एक है. इसके चलते कई लोग प्रभावित हो रहे हैं. साथ ही लोगों की जान भी जा रही हैं. इसी कड़ी में लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं के लिए 'अच्छे स्वास्थ्य की ओर एक कदम' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जबकि ये कार्यक्रम 7 मई और 14 मई को आयोजित होगा.
वहीं, प्रोफेसर आलोक कुमार राय के संरक्षण और मार्गदर्शन में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में "अच्छे स्वास्थ्य की ओर एक कदम" कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं की ऊंचाई और वजन मापा जाएगा. बीएमआई (बेसिक मेटाबोलिक इंडेक्स) की गणना की जाएगी. साथ ही एक आहार परामर्श सत्र उन सभी के लिए खुला रहेगा, जो अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए अपनी आहार संबंधी आदतों के बारे में चर्चा करना चाहते हैं. यह सत्र अच्छे स्वास्थ्य के रूप में फलदायी होगा.
वहीं, कार्यक्रम का आयोजन डीएसडब्ल्यू, लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रो. पूनम टंडन तथा डॉ. ताहीर फातमा अधिष्ठिता और गृह विज्ञान विभागध्यक्ष ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- बेरोजगारों से नौकरी के नाम पर ठगी के मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य से STF करेगी पूछताछ
वहीं, एकेटीयू विश्वविद्यालय ने अपने संबद्ध कॉलेजों से खेल को बढ़ावा देने का निर्देश दिया है. इस दौरान विश्वविद्यालय द्वारा बच्चों को प्रेरित करने के लिए कहा गया है कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए. खेल हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है तो टीम भावना भी पैदा करता है. कम उम्र से ही जब बच्चों में खेल के प्रति झुकाव रहेगा तो निश्चित ही भविष्य में उन्हें इसका फायदा मिलेगा. इसके साथ ही विश्वविद्यालय की तहफ से जारी एक पत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालय से जुड़े सभी संस्थानों में खेल का माहौल बनाया जाए ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल में भी आगे बढ़ने का मौका मिल सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप