ETV Bharat / state

पेपर देने निकली छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, पिता ने चार युवकों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा - Girl student missing

लखनऊ के बीकेटी में पेपर देने निकली बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता (Girl student missing in Lucknow) हो गई. पिता ने चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 7, 2023, 11:44 AM IST

लखनऊ : राजधानी के बक्शी का तालाब कोतवाली क्षेत्र में बीते 20 नवंबर को घर से परीक्षा देने निकली छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. पिता ने बेटी को अगवा कर हत्या किए जाने का अंदेशा जताते हुए चार युवकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है.


छात्रा को अगवा करने का आरोप : किसान के मुताबिक, 20 नवंबर को युवती घर से कॉलेज के लिए निकली थी. वापस नहीं आने पर पिता ने खोजबीन करना शुरू किया. काफी खोजबीन के बाद भी बेटी का कुछ पता नहीं चल सका. किसान ने संदीप, उसके साथी जितेंद्र शुक्ल, धीरेंद्र और जितेंद्र कुमार पर छात्रा को अगवा करने का आरोप लगाया है. युवती के पिता ने आरोप लगाते हुए अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस ने दर्ज किया मकुदमा : इंस्पेक्टर बीकेटी राणा राजेश सिंह के मुताबिक, छात्रा के पिता ने तहरीर दी है. जिसके आधार पर अपहरण का मुकदमा लिखा गया है. शुरुआती पड़ताल में प्रेम प्रसंग के चलते छात्रा के जाने की बात सामने आई है. पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्रा की सकुशल बरामदगी और अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी हैं.

लखनऊ : राजधानी के बक्शी का तालाब कोतवाली क्षेत्र में बीते 20 नवंबर को घर से परीक्षा देने निकली छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. पिता ने बेटी को अगवा कर हत्या किए जाने का अंदेशा जताते हुए चार युवकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है.


छात्रा को अगवा करने का आरोप : किसान के मुताबिक, 20 नवंबर को युवती घर से कॉलेज के लिए निकली थी. वापस नहीं आने पर पिता ने खोजबीन करना शुरू किया. काफी खोजबीन के बाद भी बेटी का कुछ पता नहीं चल सका. किसान ने संदीप, उसके साथी जितेंद्र शुक्ल, धीरेंद्र और जितेंद्र कुमार पर छात्रा को अगवा करने का आरोप लगाया है. युवती के पिता ने आरोप लगाते हुए अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस ने दर्ज किया मकुदमा : इंस्पेक्टर बीकेटी राणा राजेश सिंह के मुताबिक, छात्रा के पिता ने तहरीर दी है. जिसके आधार पर अपहरण का मुकदमा लिखा गया है. शुरुआती पड़ताल में प्रेम प्रसंग के चलते छात्रा के जाने की बात सामने आई है. पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्रा की सकुशल बरामदगी और अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी हैं.

यह भी पढ़ें : गोंडा में किशोरी का अपहरण कर रेप, धर्म परिवर्तन का आरोप, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : फिरौती के लिए दो मासूमों का अपहरण, एक को बोरी में बांधकर डाला, दूसरे को खेत में छोड़ा

यह भी पढ़ें : ड्राइवर ने ही बिल्डर के बेटे का किया अपहरण, फास्टैग से मिली लोकेशन तो पुलिस ने घेरा, डिग्गी से बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.