लखनऊ : राजधानी में एक मनचला पिछले आठ माह से युवती का पीछा कर रहा था. मनचले ने युवती को सरेराह रोक कर शादी के लिए दबाव डाला. इस दौरान आरोपी ने युवती के साथ छेड़खानी शुरू कर दी और धमकाया. आरोप है कि युवक घर भी पहुंचा और परिजनों को गालियां देने लगा. पीड़ित परिवार ने आसपास के लोगों की मदद से उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.
युवती के पिता के मुताबिक लालबाग स्थित कार्यालय पर बेटी भी काम देखती है. शनिवार रात करीब नौ बजे वह कार्यालय से स्कूटी से घर लौट रही थी. वह इमामबाड़े के पास पहुंची तो अंबरगंज निवासी ओबामा बाइक से उसके पीछे लग गया घर के पास पहुंचने पर उसने अपनी बाइक बेटी की स्कूटी के आगे लगाकर छेड़खानी करने लगा. आरोपी ओबामा ने धमकाते हुए कहा कि मेरी बात मान जाओ नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा. इसके बाद वह भाग निकला उसे पेरशान देख अगले दिन पूछा तो रोते हुए उसने आपबीती बताई. घर के आसपास के सीसटीवी फुटेज खंगाले तो आरोपी की करतूत कैद मिली. ओबामा को समझाने के लिए फोन किया तो वह कुछ ही देर में घर आ धमका और गाली गलौज कर धमकाने लगा. शेार सुनकर आसपास के लोग आ गए. लोगों की मदद से उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
पुलिस के अनुसार युवती के पिता का आरोप है कि आरोपी बीते आठ माह से बेटी का पीछा कर रहा था. कुछ समय से शादी के लिए दबाव बना रहा था. युवती द्वारा मना करने पर वह आग बबूला हो गया था. तबसे वह अक्सर उसे घर से कार्यालय आते-जाते धमकाता था. इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विकास राय के मुताबिक मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें : आयुष कॉलेजों में एडमिशन घोटाला: अभियुक्त आलोक कुमार त्रिवेदी की जमानत याचिका खारिज