लखनऊ : राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में एक युवती को अकेला देख गांव के मनचले युवक ने रंग लगाने के बहाने युवती संग छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें कीं. जिसके बाद युवती ने पूरा मामला घर वालों को बताया. युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में एक युवती को अकेला देख गांव के ही मनचले शोहदों ने रंग लगाने के बहाने युवती संग छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकत की. युवती ने इसका विरोध किया. किसी तरह युवती शोहदे के चंगुल से मुक्त हो सकी. पीड़िता ने घटना की आपबीती अपने परिजनों को बताई. जिसके बाद युवती ने स्थानीय आशियाना थाने पहुंचकर शोहदों के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आशियाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि 'थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती शुक्रवार सुबह बाजार से अपने घर अकेले ही जा रही थी. इसी दौरान युवती के घर से पहले कुछ लड़कों ने अकेला देख रंग लगाने के मंसूबे से युवती का रास्ता रोक लिया. जिसके बाद युवक जबरदस्ती रंग लगाने लगे और अश्लीलता करने लगे. पीड़िता ने पूरी घटना के बारे में परिजनों से बताया. पीड़िता ने परिजनों संग थाने पर पहुंचकर आरोपित सर्वेश, संजू, मुकेश रावत, बुग्गा एवं कुछ अन्य के खिलाफ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है. पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज एक आरोपी मुकेश रावत निवासी किला गांव को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है.'
यह भी पढ़ें : Lohia Park में गंदगी मिलने पर सुपरवाइजर समेत पांच कर्मचारी निलंबित