लखनऊ : राजधानी के जानकीपुरम थाना अंतर्गत बख्शी का तालाब की ओर से मोहिबुल्लापुर की तरफ आने वाली ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई. युवती की पहचान रूबी वर्मा निवासी कुर्सी थाना संदना सीतापुर के रूप में हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका रेलवे लाइन क्रॉस करते समय कान में लीड लगाई हुई थी, जिसके चलते युवती को ट्रेन का पता न चल सका और वह चपेट में आ गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.
क्या है पूरा मामला : मिली जानकारी के अनुसार, सीतापुर जिले की रहने वाली रूबी जानकीपुरम में रह रही थी. जानकीपुरम में रहकर युवती एक निजी हाॅस्पिटल में काम करती थी. मंगलवार को रूबी वर्मा (23) काम से वापस लौट रही थी. रूबी कान में इयरफोन लगाकर रेलवे लाइन पार कर रही थी. इस बीच तेज रफ्तार ट्रेन ने युवती को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि 'प्रथम दृष्टया जांच में यह सामने आया है कि लापरवाही के चलते युवती की मौत हुई है. कारण यह है कि युवती कान में एयर फोन लगा रखा था.'
जानकीपुरम थाना प्रभारी थाना प्रभारी बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि 'दिन में सूचना मिली कि ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत हो गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं आगे की विधिक कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें : AKTU Vice Chancellor प्रोफेसर पीके मिश्रा ने इस्तीफा दिया, जांच से थे नाराज