लखनऊ: राजधानी के थाना गाजीपुर में स्थित उजाला अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया. यहां अचानक एक 32 वर्षीय युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि मृतका निदा खान अपने 25 वर्षीय भाई और अपनी मां के साथ गाजीपुर थाना क्षेत्र में स्थित उजाला अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 304 में रहती थी. उसके पिता का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है. सुबह करीब 10 बजे मां और भाई ने निदा खान के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. उसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया तो देखा निदा पंखे से फंदा बनाकर लटकी हुई थी. आनन-फानन में परिजन निदा खान को निजी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इंस्पेक्टर थाना गाजीपुर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. परिजनों ने बताया कि आनन-फानन में युवती को उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चल पाएगा. परिजनों से यह भी पता चला है कि युवती डिप्रेशन में थी और उसकी दवा भी चल रही थी.