लखनऊ : जीव विज्ञान में सफलता व अच्छे अंक पाने के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न वह मॉडल पेपर का अध्ययन करें. साथ ही पांचों यूनिटों में जनन, अनुवांशिकी और विकास, जीव विज्ञान एवं मानव कल्याण ज्यादा महत्वपूर्ण है. यह कहना है लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज के जीव विज्ञान की प्रवक्ता रेखा सिंह का. उनका कहना है कि इंटरमीडिएट के छात्र और छात्रा योजना बनाकर यूनिटों को तैयार करें. यूपी बोर्ड में सबसे पहले प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी. इसकी तैयारी के लिए छात्रों को स्पॉटिंग जंतु विज्ञान या वनस्पति विज्ञान से पूछा जा सकता है. इसमें छात्रों के सामने कुछ चीजें रखी होंगी. जिन्हें उन्हें पहचान कर बताना होगा. इसके अलावा प्याज की जड़ों के रूप, द्विसूत्री विभाजन, लघु प्रयोग में परागकणों का अनुकरण आदि काफी महत्वपूर्ण है.
इसके अलावा सबसे पहले प्रैक्टिकल परीक्षा में छात्र बेहतर अंक लाना चाहते हैं तो वह अपनी प्रैक्टिकल फाइल फॉर चार्ट पेपर को बेहतर ढंग से तैयार करें. उन्होंने जो चार्ट तैयार किया है उस टॉपिक को अच्छे से पढ़ लें व उसके हर एक जानकारी को नोट बनाकर तैयार कर लें. जिससे प्रैक्टिकल के दिन परीक्षक द्वारा जब उनके द्वारा जो ड्राइंग चार्ट पेपर पर बनाया गया है, उसके बारे में पूछे तो वह पूरी तैयारी के साथ उसका जवाब दे सकें. रेखा सिंह का कहना है कि 27 फरवरी को जीव विज्ञान का पेपर होना है. इसलिए रटने के स्थान पर लिखकर अभ्यास करें, महत्वपूर्ण चित्र का अभ्यास अवश्य करें. चित्रों को पुस्तक से देखने के बाद अपने अनुसार बनाएं जिससे आपको सरल लगेगा. उन्होंने बताया कि 70 अंकों के प्रश्न पत्र 36 अंक के लघु उत्तरीय प्रश्न आते हैं. इसलिए लघु उत्तरीय प्रश्नों पर विशेष ध्यान दें. इसमें नंबर कटते नहीं है. वहीं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 15 अंक के होंगे. इसलिए इनका भी अवश्य अभ्यास करें. साथ ही महत्वपूर्ण प्रश्नों को याद करके लिखें. वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को याद ना करें क्योंकि यह आपके कोर्स से आते हैं. पूरा कोर्स तैयार करें वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 अंक के होते हैं.
इन्हें जरूर पढ़ें : परीक्षा देने जा रहे छात्र परागण, दोहरा निषेचन, बीजांड, अपरा, फेलोपियन ट्यूब, टेस्ट ट्यूब बेबी, एसटीडी, हीमोफीलिया, रुधिर वर्ग निर्धारण, अपूर्ण प्रभाविता, वाटसन व क्रिक का डीएनए मॉडल, डीएनए फिंगर प्रिंटिंग, प्रतिरक्षा, विभिन्न रोग, जैव उर्वरक, बीटी फसलें, डीएनए तकनीक, जीन चिकित्सा, वृद्धि चाप इसके अलावा रेड डाटा बुक विषय को जरूर पढ़ें. रेखा सिंह ने बताया कि इसके अलावा जीव विज्ञान में 30 फ़ीसदी कोर्स कम किया गया है. इसलिए तैयारी करते समय यह याद रखें कि कौन से पाठ हटाए गए हैं. इस पर अपना समय बर्बाद ना करें.