लखनऊ. नयी शिक्षा नीति 2020 के तहत नेशनल पीजी काॅलेज (National College) के भूगोल विभाग को ग्लोबल ग्राम रिसर्च प्रोजेक्ट के तहत भौतिक सर्वेक्षण के लिए चुना गया है. इस क्रम में भूगोल विभाग को ग्लोबल ग्राम रिसर्च प्रोजेक्ट के तहत सीडीए कम्पनी, नई दिल्ली द्वारा कैम्पस आउट रीच प्रोग्राम के अंतर्गत चन्दौली जिले के नौगढ़ ग्राम पंचायत के अवस्थापनात्मक सुविधाओं के भौतिक एवं भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) सर्वेक्षण कार्य के लिए चुना गया है.
इस योजना में अर्न व्हाइल यू लर्न (पढ़ाई के दौरान कमाओ) कार्यक्रम के तहत गुरुवार को नेशनल महाविद्यालय के भूगोल विभाग के दो शिक्षकों सहित परास्नातक प्रथम वर्ष के 15 छात्रों को कार्य के क्रियान्वयन के लिए चंदौली जिले के नौगढ़ ग्राम पंचायत के लिए जाना है. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. देवेन्द्र कुमार सिंह ने टीम को जाने की अनुमति देते हुए कहा कि एनईपी 2020 में परास्नातक स्तर पर शोध को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक सेमेस्टर मे रिसर्च कार्य करने के लिए अनिवार्य किया गया है. ऐसे में महाविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा यह शोध परियोजना करने का सुअवसर मिला है.
आज से जमा होगी फीस : लखनऊ विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा (सत्र 2021-22) के तहत 14 विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया था. उपलब्ध सीटों के सापेक्ष चयनित अभ्यर्थियों का सीट अलॉटमेंट जारी कर दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थी कटऑफ देख लें एवं पूर्व में दी गयी लॉगिन आईडी का प्रयोग करके 04 नवम्बर को दोपहर 2 बजे के बाद फीस जमा कर दें. फीस जमा करने की अंतिम तिथि 08 नवम्बर है. उन्होंने बताया कि 14 विषयों में फ्रेंच, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, डिफेंस स्टडीज, लिंवग्स्टिक, होम साइंस, मैथमेटिक्स, ओरिएंटल संस्कृत, परसीयन, फीजिक्स, सोशल वर्क, उर्दू, वेस्टर्न हिस्ट्री, केमेस्ट्री और जूलॉजी शामिल हैं.