लखनऊः चारबाग रेलवे स्टेशन का विकास फिर शुरू होगा. इसके लिए आरएलडीए के साथ प्लान तैयार किया गया है. रेलवे की पांच कॉलोनियों को खाली कराकर उनका व्यवसायिक इस्तेमाल किए जाने की तैयारी हो गई है.
गौरतलब है कि एनबीसीसी ने चारबाग रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण से हाथ पीछे खींच लिए थे. इसके बाद रेलवे प्रशासन ने रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) के साथ मिलकर चारबाग के विकास के लिए प्लान तैयार किया. अब पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर रेलवे स्टेशन का विकास किया जाएगा. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने ये जानकारी शुक्रवार को लखनऊ मंडल के एक दिवसीय दौरे के बाद साझा की.
जीएम ने साझा की जानकारी
महाप्रबंधक आशुतोष गंगल सुबह फैजाबाद तक रूट व स्टेशनों का निरीक्षण करने के बाद शाम को चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला रेलकर्मियों को सम्मानित किया. मंडलीय चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया. एंबुलेंस और सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण भी किया. महाप्रबंधक ने बताया कि फैजाबाद स्टेशन पर जनसुविधाओं की जांच की गई. दो फेज में अयोध्या स्टेशन का विकास कराया जा रहा है. पहले फेज के तहत जून माह तक कार्य संपन्न होने की पूरी उम्मीद है.
मांगी जा रही जमीन
आशुतोष गंगल ने बताया कि राज्य सरकार से दूसरे चरण के लिए जमीन मांगी जा रही है. उम्मीद है जल्द ही सरकार जमीन उपलब्ध करा देगी. उन्होंने बताया कि दरियाबाद से बाराबंकी रूट पर स्पीड ट्रायल भी किया गया. 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाकर देखी गई. लखनऊ से फैजाबाद के बीच डबलिंग के काम पर उन्होंने बताया कि ये तीव्र गति से चल रहा है. जौनपुर से बाराबंकी के बीच डबलिंग का काम दिसम्बर 2023 तक पूर्ण हो जाएगा.
बढ़ेंगी पैसेंजर ट्रेनें
पैसेंजर ट्रेनों के ऑपरेशन के बारे में उन्होंने बताया कि अभी 39 ट्रेनें संचालित हो रही हैं, जल्द ही ट्रेनों की संख्या में इजाफा होगा. इस मौके पर उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी, सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ल, सीपीआरओ दीपक कुमार, स्टेशन डायरेक्टर सुदीप सिंह मौजूद थे.
उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान
महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर रेलवे में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया. रेलवे अस्पताल की डॉ. गरिमा को कोरोना काल के दौरान विशेष सेवाओं के लिए सम्मान दिया गया. इसके अलावा गोमती एक्सप्रेस से दो बार यात्रियों की जान बचाने वाली महिला आरपीएफ आरक्षी कुमारी विनीता, चारबाग स्टेशन मास्टर बबीता शाही, आरक्षण केंद्र इंचार्ज ज्योत्सना वर्मा को भी जीएम ने सम्मान प्रदान किया.
सीसीआरएस ने लिया दोहरीकरण का जायजा
मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त (सीसीआरएस) एसके पाठक ने उतरेटिया से ट्रांसपोर्टनगर के बीच शुक्रवार को दोहरीकरण का जायजा लिया. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल यात्री सुविधाओं और ट्रेनों के बेहतर संचालन के लिए नई ऐलिवेटेड लाइन का निर्माण कर रहा है. इसके तैयार होने के बाद निरीक्षण किया गया है. सीसीआरएस ने इस रेलखंड पर की गई नॉन इंटरलॉकिंग के साथ डबलिंग के कार्य को भी संरक्षा के निर्धारित मानकों के आधार पर परखा. उन्होंने बताया कि उतरेटिया-ट्रांसपोर्टनगर डबलिंग मार्ग पर ट्रेन संचालित की जा सकेगी. पहले फेज में मालगाड़ियां और उसके बाद यात्री ट्रेनों को रूट पर दौड़ाया जा सकेगा.
रेलवे यूनियन ने जताया विरोध
नॉदर्न रेलवे मेंस यूनियन ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्राइवेटाइजेशन और न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ नारेबाजी की. यूनियन नेता एसके वैद्य के नेतृत्व में रेलकर्मियों ने महाप्रबंधक के सामने रेलकर्मियों की समस्या रखी. यूनियन के पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक को ज्ञापन भी सौंपा जिस पर महाप्रबंधक ने रेलकर्मियों के हितों की अनदेखी न होने देने का आश्वासन दिया.