लखनऊ: नगर निगम राजधानी में कूड़े के निस्तारण के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इस कड़ी में कई गाड़ियां भी खरीदी गई हैं. गीले कूड़े व सूखे कूड़े के लिए अलग-अलग गाड़ियां हैं, जिनके माध्यम से कूड़े को डिस्पोज कराया जाता है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए लखनऊ नगर निगम के पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण ने बताया कि यदि हम लोग सही तरीके से कूड़े का संग्रह करेंगे तो निश्चित रूप से इससे पर्यावरण को बचाया जा सकता है. इसके साथ ही जनपद में कूड़े का निस्तारण करने के लिए कई गाड़ियां खरीदी गई हैं, जिससे कूड़े का संग्रहण सही तरीके से किया जा सके.
पंकज भूषण ने बताया कि इसके साथ ही सूखे कूड़े व गीले कूड़े को अलग-अलग रखें. जिन कूड़े को उठाया गया है, उन्हें जमीन पर नहीं रखना चाहिए. इससे प्रदूषण का खतरा उत्पन्न हो जाता है. साथ ही कूड़े के जलाने पर पूरी तरह से रोक की बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी लोग कूड़े को जला रहे हैं, उन पर पेनाल्टी लगाकर उनसे जुर्माना भी वसूला जा रहा है.
पंकज भूषण ने बताया कि कूड़े को जलाना बहुत खतरनाक है. कैंसर जैसी बीमारियों के होने का खतरा रहता है. इसके साथ ही वायु प्रदूषण का खतरा लगातार बढ़ता है. बताते चलें कि लखनऊ नगर निगम की प्रमुख समस्याओं में से जनपद में कूड़े का निस्तारण है. ऐसे में पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए सही तरीके से कूड़े का निस्तारण करना प्राथमिकता है.