लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज में हुए गोलीकाण्ड के बाद सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर आईजी और एसएसपी समेत तमाम आलाधिकारी पहुंचे. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पैसों के लेनदेन का मामला लग रहा है. पुलिस टीम मामले पर काम कर रही है और जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.
इसे भी पढे़ं :- दिव्यांगों को गोद लेंगे भाजपा जनप्रतिनिधि, शिक्षित कर संवारेंगे जीवन
बदमाशों ने प्रापर्टी डीलर को मारी गोली
रविवार को मोहनलालगंज इलाके में तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक प्रापर्टी डीलर को गोली मार दी. गंभीर हालत में घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल को पीजीआई के अपैक्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.
प्रॉपर्टी डीलर अशोक मोहनलालगंज के परवर पूरब गांव निवासी है और कुछ साल पहले ही फौज से रिटायर हुआ है.
लगभग 3 बाइक सवारों ने प्रॉपर्टी डीलर पर गोलियां चलाई जिसमें प्रॉपर्टी डीलर को 304 गोलियां लगी हैं. घायल 2 साल पहले का आर्मी रिटायर फौजी हैं जो संयुक्त रूप से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे थे. वहीं आज किसी जमीन की रजिस्ट्री के सिलसिले में तहसील आये तो उन पर कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.यह पूरा मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
-कलानिधि नैथानी, एसएसपी