लखनऊः पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देशानुसार डीसीपी शालिनी के नेतृत्व में गठित टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. कई थानों से वांछित चल रहे अभियुक्त मुकेश कुमार गौतम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्य के लिए पुलिस कमिश्नर ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.
यह शातिर अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर लंबे समय से फरार चल रहा था. इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के सहित तमाम धाराओं में कई थानों में मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि इसका एक गिरोह भी है. जो तमाम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. दूसरी ओर इसके गिरोह में सक्रिय मोबीन और रियाज के भी नाम सामने आए हैं.
इंदिरा नगर थाने में भी दर्ज हैं मामले
गिरफ्त में आए मुकेश कुमार गौतम के खिलाफ गाजीपुर पुलिस स्टेशन में दो अभियोग पंजीकृत हैं, जिसमें गैंगस्टर एक्ट भी शामिल है. वहीं इंदिरा नगर पुलिस स्टेशन में दो मामले पंजीकृत हैं. यह लखनऊ के इटौंजा का रहने वाला है.