लखनऊ: विभूतिखंड थाना क्षेत्र में शनिवार को ऑटो चालक और उसके सहयोगी ने ट्यूशन से वापस आ रही छात्रा के साथ गैंगरेप किया और विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई की. पिटाई के बाद लड़की को जख्मी हालत में हुसडिया चौराहे पर फेंक कर फरार हो गए. वहीं, रविवार को विभूतिखंड पुलिस ने लड़की की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के बाद पीड़िता शिकायत करने के लिए थाने पहुंची थी लेकिन वह कुछ भी बता पाने में असमर्थ थी. इसके चलते एफआईआर लिखने में देरी हुई. पीड़िता की तहरीर पर गैंगरेप की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है. पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. घटना के संदर्भ में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है.
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि शनिवार को शाम 4 बजे के करीब उनकी बेटी ट्यूसन पढ़कर वापस आ रही थी. वह ट्यूशन पढ़ने के लिए कठौता चौराहे के पास जाती थी. वहां से वापस आने के लिए उसने ऑटो किया. ऑटो में आरोपी और एक अन्य आदमी बैठा था. इस दौरान उसे शक हुआ और उसने शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद ऑटो में पीछे बैठे आरोपी ने बेटी पर हमला करते हुए उसके सिर पर वार किया, जिससे वह बेहोश हो गई.
बेटी के बेहोश होने के बाद दोनों आरोपी उसे पलासियो माल के पीछे झाड़ियों में ले गए, जहां उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपियों ने उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी. घटना के बाद आरोपियों ने बेटी को बेहोशी की हालत में हुसडिया चौराहे पर छोड़कर फरार हो गए.
घटना के बाद घर पहुंची पीड़िता ने परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजन रात में गोमती नगर थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचे. लेकिन गोमतीनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले को विभूति खंड थाने का बताया. इसके बाद पीड़ित परिजन विभूति खंड थाने के चक्कर लगाते रहे घंटों मशक्कत के बाद विभूति खंड ठाणे ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
यह भी पढ़ें: स्कूल में पेड़ गिरने से घायल बच्ची इलाज को मोहताज