लखनऊ: प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों पर पूरी सक्रियता के साथ टास्क फोर्स नजरें बनाए हुए हैं, जिसके चलते अपराधियों की पकड़ा भी जा रहा है. इसके तहत गुरुवार को नकली नोट छापने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया गया. इनके पास से अर्धनिर्मित छपाई वाले 1,23,500 की भारतीय करेंसी नोट और उपकरण बरामद किए गए.
इसे भी पढ़ें:- नोएडा: STF और पुलिस के 'चक्रव्यूह' में फंसा कुख्यात बदमाश, गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी से गिरफ्त में आए अभियुक्तों के नाम राघवेंद्र सिंह उर्फ राजू थाना पीपरपुर जिला अमेठी. वहीं दूसरे अभियुक्त की पहचान रमापति यादव थाना मइल देवरिया के रूप में बताई जा रही है. इन अभियुक्तों के पास से नकली नोट बनाने वाले उपकरणों सहित अन्य चीजें बरामद की गई. यह लोग लंबे समय से प्रदेश में नकली नोट छापने का काम करते थे और जगह-जगह लोगों को सप्लाई किया करते थे. फिलहाल उत्तर प्रदेश एसटीएफ की गिरफ्त में आए इन दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध लखनऊ के विभूति खंड थाने में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.