ETV Bharat / state

फाफामऊ घाट पर 4 हजार में मिलेगा कोरोना संक्रमित शवों को ' मोक्ष '

प्रयागराज में कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार के लिए जिला प्रशासन ने रेट तय कर दिए हैं. शवों के अंतिम संस्कार के दौरान हो रहे विवाद को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला किया है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 10:56 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 11:08 PM IST

प्रयागराज: शहर में कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार 4 हजार रुपये में होगा. जिला प्रशासन ने अंतिम संस्कार में इस्तेमाल की जाने वाली लकड़ी और शव को जलाने के लिए यह नई कीमत तय की है. पिछले दिनों एक शव का अंतिम संस्कार करने के बदले 22 हजार रुपया मांगने का मामला सामने आया था. एडीम गंगा राम गुप्ता के अनुसार, लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अंतिम संस्कार का रेट तय किया गया है.

अंतिम संस्कार के बदले ज्यादा रुपये मांगने पर हुआ था विवाद
पिछले दिनों प्रयागराज के फाफामऊ में श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के दौरान मृतक के परिजनों और श्मशान कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया था. पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया था कि शव के अंतिम संस्कार के एवज में उनसे 22 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं. इस विवाद का वीडियो भी वायरल हुआ था. इ,के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और अंतिम संस्कार का रेट तय कर दिया.

एडीएम नजूल की तरफ से तय किया गया अंतिम संस्कार का रेट
आए दिन मिल रही शिकायतों के बाद एडीएम नजूल गंगा राम गुप्ता ने लकड़ी वालों से बात की और फाफामऊ घाट पर कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार के लिए अधिकतम 4 हजार रुपये का रेट तय कर दिया. एडीएम के मुताबिक 4 हजार रुपये में पीड़ित परिवार को शव जलाने के लिए लकड़ी और घी मिलेगा. साथ ही अंतिम संस्कार से जुड़े अन्य कार्यों के लिए भी अतिरिक्त रकम नहीं देनी होगी.

इसे भी पढ़ें-घसियारी मंडी में जलभराव से ग्रामीण परेशान

एडीएम ने बताया कि घाट पर प्रशासन की तरफ से रेट लिस्ट का बोर्ड भी लगवाया जा रहा है, ताकि लोगों से अंतिम संस्कार के बदले मनमानी कीमत नहीं वसूली जा सके.

प्रयागराज: शहर में कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार 4 हजार रुपये में होगा. जिला प्रशासन ने अंतिम संस्कार में इस्तेमाल की जाने वाली लकड़ी और शव को जलाने के लिए यह नई कीमत तय की है. पिछले दिनों एक शव का अंतिम संस्कार करने के बदले 22 हजार रुपया मांगने का मामला सामने आया था. एडीम गंगा राम गुप्ता के अनुसार, लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अंतिम संस्कार का रेट तय किया गया है.

अंतिम संस्कार के बदले ज्यादा रुपये मांगने पर हुआ था विवाद
पिछले दिनों प्रयागराज के फाफामऊ में श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के दौरान मृतक के परिजनों और श्मशान कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया था. पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया था कि शव के अंतिम संस्कार के एवज में उनसे 22 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं. इस विवाद का वीडियो भी वायरल हुआ था. इ,के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और अंतिम संस्कार का रेट तय कर दिया.

एडीएम नजूल की तरफ से तय किया गया अंतिम संस्कार का रेट
आए दिन मिल रही शिकायतों के बाद एडीएम नजूल गंगा राम गुप्ता ने लकड़ी वालों से बात की और फाफामऊ घाट पर कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार के लिए अधिकतम 4 हजार रुपये का रेट तय कर दिया. एडीएम के मुताबिक 4 हजार रुपये में पीड़ित परिवार को शव जलाने के लिए लकड़ी और घी मिलेगा. साथ ही अंतिम संस्कार से जुड़े अन्य कार्यों के लिए भी अतिरिक्त रकम नहीं देनी होगी.

इसे भी पढ़ें-घसियारी मंडी में जलभराव से ग्रामीण परेशान

एडीएम ने बताया कि घाट पर प्रशासन की तरफ से रेट लिस्ट का बोर्ड भी लगवाया जा रहा है, ताकि लोगों से अंतिम संस्कार के बदले मनमानी कीमत नहीं वसूली जा सके.

Last Updated : Apr 23, 2021, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.