ETV Bharat / state

लखनऊ: FSDA की टीम ने 12 दुकानों पर मारा छापा, लिए सैंपल

author img

By

Published : Oct 22, 2020, 1:42 PM IST

त्योहारों के मद्देनजर लखनऊ में बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ छापामारी की. इस दौरान टीम ने 12 दुकानों से 22 खाद्य सामग्रियों के नमूने एकत्र किए.

खाद्य-पदार्थों के नमूने लेते अधिकारी.
खाद्य-पदार्थों के नमूने लेते अधिकारी.

लखनऊ: त्याहारों के नजदीक आते ही राजधानी लखनऊ में मिलावटखोरी का खेल भी शुरू हो चुका है. जिसे लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग एक बार फिर सक्रिय है. बुधवार शाम एफएसडीए की टीम ने 12 दुकानों पर छापेमारी की. जहां से 22 नमूने भरे गए. साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि दुकान पर आए ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए आग्रह करें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही खाद्य सामग्री उपभोक्ताओं को बेचें.


त्योहारों में खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी को देखते हुए एफएसडीए की टीम ने 12 दुकानों पर छापेमारी की, जिनमें 9 दुकानों से सैंपल कलेक्ट किए. इन दुकानों से जांच के लिए 22 नमूने भरे गए हैं.

यहां-यहां से लिए गए सैंपल-

  1. वेलकम फैमिली स्टोर, फरीदी नगर, लखनऊ- फल्हारी सिंघाड़ा का आटा के नमूने.
  2. कोकोनट बेकर्स, पेपर मिल कॉलोनी, निशातगंज, लखनऊ- स्पेशल बटर कुकीज के नमूने.
  3. ग्रोसरी स्टोर, नजरबाग, हुसैनगंज, लखनऊ- मखाना, कुट्टू का आटा, पोस्ता दाना, सिंघाड़ा का आटा, सौंफ, सफेद तिल, नट्स के नमूने.
  4. बी मार्ट, इंदिरा नगर, लखनऊ- काली मिर्च के नमूने.
  5. अर्पित जनरल स्टोर, कैंपल रोड, लखनऊ- सिंघाड़े का आटा, घी के नमूने.
  6. सिल जनरल स्टोर, मानक नगर, आलमबाग, लखनऊ- स्पेशल फलाहारी नमकीन के नमूने.
  7. सरिता जनरल स्टोर, समर बिहार, मानक नगर, लखनऊ- सिंघाड़े का आटा के नमूने.
  8. श्रीराम स्टोर, केसरी खेड़ा, आलमबाग, लखनऊ- फलाहारी नमकीन के नमूने.
  9. संजय स्टोर, नरही, लखनऊ- मखाना, सेंधा नमक, रामदाना, फलाहारी नमकीन, चिप्स के नमूने.

इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए एफएसडीए का अभियान आगे भी जारी रहेगा. जिससे खाद्य पदार्थों में मिलावट पर रोक लग सके और त्योहारों में उपभोक्ताओं को शुद्ध समान मिल सके.

9807594296

लखनऊ: त्याहारों के नजदीक आते ही राजधानी लखनऊ में मिलावटखोरी का खेल भी शुरू हो चुका है. जिसे लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग एक बार फिर सक्रिय है. बुधवार शाम एफएसडीए की टीम ने 12 दुकानों पर छापेमारी की. जहां से 22 नमूने भरे गए. साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि दुकान पर आए ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए आग्रह करें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही खाद्य सामग्री उपभोक्ताओं को बेचें.


त्योहारों में खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी को देखते हुए एफएसडीए की टीम ने 12 दुकानों पर छापेमारी की, जिनमें 9 दुकानों से सैंपल कलेक्ट किए. इन दुकानों से जांच के लिए 22 नमूने भरे गए हैं.

यहां-यहां से लिए गए सैंपल-

  1. वेलकम फैमिली स्टोर, फरीदी नगर, लखनऊ- फल्हारी सिंघाड़ा का आटा के नमूने.
  2. कोकोनट बेकर्स, पेपर मिल कॉलोनी, निशातगंज, लखनऊ- स्पेशल बटर कुकीज के नमूने.
  3. ग्रोसरी स्टोर, नजरबाग, हुसैनगंज, लखनऊ- मखाना, कुट्टू का आटा, पोस्ता दाना, सिंघाड़ा का आटा, सौंफ, सफेद तिल, नट्स के नमूने.
  4. बी मार्ट, इंदिरा नगर, लखनऊ- काली मिर्च के नमूने.
  5. अर्पित जनरल स्टोर, कैंपल रोड, लखनऊ- सिंघाड़े का आटा, घी के नमूने.
  6. सिल जनरल स्टोर, मानक नगर, आलमबाग, लखनऊ- स्पेशल फलाहारी नमकीन के नमूने.
  7. सरिता जनरल स्टोर, समर बिहार, मानक नगर, लखनऊ- सिंघाड़े का आटा के नमूने.
  8. श्रीराम स्टोर, केसरी खेड़ा, आलमबाग, लखनऊ- फलाहारी नमकीन के नमूने.
  9. संजय स्टोर, नरही, लखनऊ- मखाना, सेंधा नमक, रामदाना, फलाहारी नमकीन, चिप्स के नमूने.

इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए एफएसडीए का अभियान आगे भी जारी रहेगा. जिससे खाद्य पदार्थों में मिलावट पर रोक लग सके और त्योहारों में उपभोक्ताओं को शुद्ध समान मिल सके.

9807594296

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.