लखनऊः सेमरा चिनहट स्थित हिमालयन कोल्ड स्टोर पर सोमवार को खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टीम ने 8198 किलोग्राम मिर्ची पाउडर को सील किया. सील किए गए पाउडर की कीमत 9,91,984 रुपये बताई जा रही है. यह जानकारी अभिहीत अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने दी.
14 प्रतिष्ठानों से भरे गए 26 नमूने
डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर टीम के लोग शहर में निरीक्षण के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन कराने की हिदायत दे रहे हैं. अभिहीत अधिकारी ने बताया जांच पर निकली टीमों ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के 14 प्रतिष्ठानों से 26 नमूने इकट्ठा किए हैं.
यह भी पढ़ेंः होली के रंग में रंगने लगा बाजार, दुकानों पर आई रंगों की बहार
टीम ने इनके लिए सैंपल
टीम द्वारा एकत्र किए गए नमूनों में मैदा, घी, सरसों का तेल, भूमि प्योर घी, भूमि गाय का घी, तिल का तेल, रिफाइंड, सोयाबीन तेल, रिफाइंड पॉमोलिन तेल, बेसन पापड़ी, नमकीन, पेड़ा, घी, पोटेटो चिप्स, दही, अरहर की दाल, सरसों का तेल महाकोष ब्रांड, लिली पॉम ऑयल, डालडा सरसों का तेल, डालडा रिफाइंड, सोयाबीन तेल, कचरी, कोकोनट, साबूदाना, पीनट नमकीन, पनीर और दलिया के नमूने शामिल हैं. सभी नमूनों को जांच के लिए भेजा जाएगा.