लखनऊ : राजधानी के दुबग्गा थाना अंतर्गत जेहटा से अपहरण किए गए युवक की एक करोड़ रुपये फिरौती की मांग पूरी न होने पर दोस्तों ने ही प्रापर्टी डीलर विशाल गौतम की हत्या कर दी. पुलिस का दावा है कि दोस्तों ने ही शव को बोरे में भरा और फिर हरदोई ले जाकर उसे गोमती नदी में फेंक दिया. पुलिस ने हत्याकांड का राजफाश कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पांच दोस्तों को गिरफ्तार कर शव का गोमती में तलाश कराया गया, लेकिन नहीं मिला.
बहन संध्या ने बताया कि 25 सितंबर को दोस्त का फोन आने पर विशाल पार्टी में चला गया था. लगभग एक हफ्ते पहले पार्टी के बहाने जेहटा से अपहृत प्रॉपर्टी डीलर को भरोसे में लेकर उसके दोस्त माल इलाके में चले गए. कॉल डिटेल खंगालने पर पता चला कि 25 सितंबर की रात विशाल को दोस्त राजेश गौतम ने फोन किया था. प्रॉपर्टी डीलर काकराबाद के पास पहुंचा था, तभी वैन सवार बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया. अपहरणकर्ता विशाल को लेकर माल के गहदों स्थित नमकीन फैक्ट्री में पहुंचे, जहां उसे बंधक बनाकर रखा गया. आरोपियों ने विशाल से उसका मोबाइल फोन छीन लिया. आरोपियों ने वाई फाई काॅलकर फिरौती मांगी. मांग पूरी नहीं होने पर नमकीन फैक्ट्री में गला दबाकर विशाल की हत्या कर दी गई और शव को नदी में फेंक दिया गया.
यह भी पढ़ें : सीएम के आदेश के बाद एक्शन में ARTO, 30 लोगों को बैठकर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज
एसीपी काकोरी अनिद्ध विक्रम सिंह ने बताया कि पांचों से पूछताछ जारी है. पूछताछ में राजेश और उसके साथियों ने हत्या की बात स्वीकार की और शव की तलाश की जा रही है. विशाल की हत्या के बाद राजेश और उसके साथियों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए थे, इसके बाद उसमें बड़ी ईंटे बांधी थीं. जिससे शव नदी में उतराकर ऊपर न आए. यह बात राजेश ने पूछताछ के दौरान बताई. पुलिस ने पांचों दोस्तों को गिरफ्तार कर शव की गोमती में तलाश कराई, लेकिन नहीं मिला. गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की जाएगी.