लखनऊ: राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब विकास खंड के बरगदी गांव के रहने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बचान शुक्ला का शुक्रवार को निधन हो गया. वह करीब 100 वर्ष की उम्र के थे. देश की आजादी की लड़ाई में उनका अहम योगदान रहा था.
![स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बचान शुक्ला (फाइल फोटो). .](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-freedomfighter-bktfreedomfighterfighterbachanshukladies-picvis-upc10043_16102020190314_1610f_1602855194_561.jpg)
राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब विकास खंड के कुम्हरावां ग्राम पंचायत के निकट बरगदी गांव के रहने वाले बचान शुक्ला इस क्षेत्र के आखिरी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बचे थे, जिनका लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह खुद को जवान और दूसरों को भी जवान कहकर पुकारते थे. उनके अंतिम दर्शनों के लिये पहुंचे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ नागरिकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. लोगों ने बताया कि उन्होंने चलाओ दनादन फावड़े शीर्षक से एक काव्य रचना भी लिखी थी.
जानकारी के मुताबिक वह ग्राम विकास अधिकारी पद से रिटायर हुए थे. उनकी दो पुत्रियां रमाकांती शुक्ला तथा उमाकांती शुक्ला और एक पुत्र दिलीप कुमार शुक्ला हैं. क्षेत्र के लोगों ने बताया कि उनको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित किया जा चुका है.
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बचान शुक्ला के अंतिम दर्शनों के लिये एसडीएम नवीन चंद्र, तहसीलदार विवेकानन्द मिश्रा, सीओ डॉ ह्यदेश कठेरिया भी उनके गांव पहुंचे और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बचान शुक्ला के पैतृक गांव में उनका राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.